
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना का शुभारंभ विधायक राम चन्द्र यादव ने किया।
अब्दुल जब्बार
भेलसर(अयोध्या)। रूदौली तहसील के शाहबाज़पुर गाँव में 251.77 लाख की लागत से हर घर जल पहुँचाने की राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना का शुभारंभ विधायक राम चन्द्र यादव ने किया। विधायक ने ग्रामीणों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक घर तक पीने का शुद्ध पानी पहुँचाने का कार्य कर रही है।उन्होंने लोगों से पानी का दुरुपयोग न करने की अपील की।अधिशाषी अभियंता जल निगम ने बताया कि इस टंकी से 12 किलोमीटर की परिधि में लगभग 3500 जनता को शुद्ध पेय जल मिल सकेगा।बताया कुल 509 घर तक नल कनेक्शन से जोड़ा गया है।कार्यक्रम में सरकारी व गैरसरकारी स्कूल के बच्चों के लिए एक्सपोजर कैम्प भी आयोजित किया गया जिसमें बच्चों को जल संरक्षण,भूजल उपचार,ग्रे वाटर उपचार,सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व संबधित मुद्दों पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसडीएम अंशुमान सिंह,तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा,बीडीओ अखिलेश गुप्ता सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।