राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम

76

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में लोगों को किया गया जागरूक।

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में टी0बी0 स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आये हुये जनमानस को टीबी रोग के लक्षण, बचाव एवं उपचार की जानकारी देते हुये जागरूक किया गया और 2025 तक माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। टी0बी0 के मरीजों की सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जांच एवं उपचार निःशुल्क है। सरकार द्वारा मरीजों को अच्छे पोषण एवं खानपान के लिये निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत 500 रूपये प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में दिया जाता है। टी0बी0 स्वास्थ्य कैम्प में आये हुये 14 संदिग्ध टीबी के मरीजों की बलगम जांच हेतु स्पूटम कप दिया गया। जिनकी बलगम की जांच उपरान्त धनात्मक होने पर इलाज प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 सी0पी0 शर्मा द्वारा बताया गया कि आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के सभी ब्लाक में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। टीबी सुपरवाइजर द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जहां जिस क्षेत्र में 04 से अधिक टीबी के मरीज है वहां पर कैम्प का आयोजन कर घर के सभी सदस्यों की जांच कराकर एवं टीबी रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। टीबी के मरीजों को उपचार के दौरान दवा न छोड़ने की सलाह दी गयी एवं अधूरे उपचार से ड्रग रजिस्टेंट (एमडीआर) टीबी होने का खतरा बढ़ जाता है। टीबी स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता कार्यक्रम में डा0 लवकुश सरोज, अशोक कुमार सीएचओ, उर्मिला एएनएम, हेमन्त शुक्ला डीपीसी, पीपीएम समन्वयक रामेन्द्र तिवारी, टीबी सुपरवाइजर रूपेश गुप्ता, आदिल रशीद अंसारी, अजीत सिंह, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।