गौसंरक्षण केन्द्रों पर ठंड से पशुओं के बचाव के लिए जरूरी व्यवस्थाऐं करें -नवदीप रिनवा

93

अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिनवा ने मण्डल के सभी जिलाधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घने कोहरे और उत्तर पश्चिमी हवाओं के असर से कड़ाके की ठंडी को देखते हुये मण्डल के सभी गौसंरक्षण केन्द्रों पर ठंड से पशुओं के बचाव के लिए जरूरी व्यवस्थाऐं जैसे तिरपाल, अलाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि आवारा गौवंश जो रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, प्रमुख चैराहों, बाजारो आदि में खुले घूम रहे है उनको गौशालाओं में संरक्षित किया जाय तथा गौशालाओं में चारा, भूसा, तिरपाल, टिन शेड, पानी आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्षों को निर्देश दिये है कि जनसामान्य को ठंड से बचाव के लिए विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था के साथ-साथ, निराश्रित एवं खुले में सोने को मजबूर व्यक्तियों को नजदीकी रैन बसेरो में पहुंचाया जाय तथा रैन बसेरो में रजाई, कम्बल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।


मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि ओमीकाॅन वायरस नामक कोविड संक्रमण की तीसरी लहर का असर मण्डल पर दिख रहा है। प्रतिदिन कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा ही नजर आ रहा है, यह अत्यंत चिन्ताजनक विषय है। इसके लिए सभी मण्डलवासी शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुये मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करें एवं दो गज की दूरी/सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें। जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले तथा भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि मण्डल स्तर पर टीकाकरण का अभियान वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। 15 से 18 वर्ष के किशोरो का टीकाकरण अभियान के तहत स्कूलों के माध्यम से कराया जा रहा है तथा 18 वर्ष से अधिक के लोग अपना टीकाकरण नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर करा सकते है।