एन सी सी कैडेटों ने निकाली रैली

100

महाराजगंज जनपद के आनंद नगर कस्बे में स्थित सेठ आनंद राम जयपुरिया इंटर कॉलेज के तरह से नेशनल नो स्मोकिंग पर एन सी सी कैडेटों ने निकाली रैली ।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज के इंटर कॉलेज के कैडेट तथा एनसीसी अधिकारी एनसीसी के लेफ्टिनेंट यश .के.गौड़ जी ने एक रैली संगोष्ठी का आयोजन किया ! जिसमें श्री गौड़ ने बताया कि दुनिया भर के लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर साल मार्च के दूसरे सप्ताह में में नो स्मोकिँग डे मनाया जाता है लेकिन साल के किसी भी दिन धूम्रपान छोड़ सकते हैं।

इस दिन का मुख्य उद्देश सिगरेट यानी किसी भी प्रकार क़ा धूम्रपान और तंबाकू का सेवन हर शरीर की प्रणाली को नुकसान पहुंचा सकता है और हृदय रोग, स्ट्रोक, वातस्फीति (फेफड़ों के ऊतकों का टूटना), और कई प्रकार के कैंसर जैसे – फेफड़े, गले, पेट और मूत्राशय के कैंसर जैसी स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता ! लोगों को जागरूक करते हुए कहा गौड़ जी ने एनसीसी कैडेटों को बताया कि नो स्मोकिंग डे यूनाइटेड किंगडम में 1 वर्षीय वार्षिक स्वास्थ्य जागरूकता दिवस का मुख्य उद्देश धूम्रपान करने वालों को धूम्रपान छुड़ाने में मदद करना है।


इस अवसर पर सभी एन.सी.सी कैडेट सहित दीपेंद्र गौड़ ,पप्पू निषाद ,रामसागर ,कनौजिया बाल्मीकि ,आकाश त्रिपाठी ,राजेंद्र वरुण ,विकास सिंह ,तथा अन्य विद्यालय के अन्य बच्चे उपस्थित रहें।