मलिहाबाद से निर्मल वर्मा ने पेश की ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी

287

निर्मल वर्मा ने पेश की ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी,विपक्ष से अभी तक सामने नहीं आया कोई प्रत्याशी.

लखनऊ। मलिहाबाद से निर्मल वर्मा ने ब्लाक प्रमुख के पद के लिए दमदार तरीके से अपनी दावेदारी पेश की है वहीं विपक्ष से अभी तक कोई चेहरा सामने नहीं आ पाया है । हांलांकि चुनाव की तारीख अभी तक तय नहीं हैं फिर भी संभावित प्रत्याशियों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है । मलिहाबाद से युवा नेता और निर्मल वर्मा के भाई मीनू वर्मा ने बताया कि ब्लाक प्रमुख के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों का जरूरी समर्थन लगभग मिल चुका है और जीत के लिए बस औपचारिकता मात्र बची है । मीनू वर्मा की गिनती भाजपा सांसद कौशल किशोर के काफी करीबी लोगों में होती है ।
मीनू वर्मा के मुताबिक क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मिल रहा समर्थन जीतने के लिए जरूरी आंकड़े से काफी ज्यादा है ।

मलिहाबाद में ब्लाक प्रमुख के पद के लिए अनुसूचित जाति की सीट आरक्षित है । अभी तक किसी भी पार्टी के द्वारा ब्लाक प्रमुख के पद के लिए किसी औपचारिक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है । लेकिन सूत्रों के मुताबिक जल्द ही भाजपा द्वारा ब्लाक प्रमुख के पद के लिए निर्मल वर्मा के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है । यदि ऐसा होता है तो केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार होने के कारण निर्मल वर्मा की जीत लगभग तय होगी ।

संभावित प्रत्याशियों को ध्यान में रखते हुए निर्मल वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ जीते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों से मुलाकात करना शुरू कर दिया है । मिल रहे समर्थन के चलते मीनू वर्मा ब्लाक प्रमुख पद पर अपने भाई निर्मल वर्मा की जीत के लिए लगभग पूरी तरह आश्वस्त है ।

बताते चलें कि कोरोना कर्फ्यू के चलते चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की तिथियों की घोषणा नहीं की है । लेकिन चुनाव को ध्यान में रखते हुए निर्मल वर्मा ने अभी से जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है ।

जहां निर्मल वर्मा ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है वहीं विपक्ष में अभी तक कोई चेहरा सामने नहीं आ सका है । सपा – बसपा ने भी अभी तक किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है । करीबी सूत्रों की माने तो यदि भाजपा पार्टी मौका देती है तो अनिल सिंह चौहान और सपा कार्यकर्ता तथा युवा नेता बीरेंद्र यादव समाजवादी पार्टी समर्थित उम्मीदवार को दावेदारी के लिए पेश कर सकते हैं ।