धूमधाम से मनाया गया निषादराज का जन्मोत्सव

81

अजय सिंह

लखनऊ। निषाद पार्टी ने संगमनगरी श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज में निषादराज जन्ममहोत्सव को बड़े धूम धाम से मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग डॉ संजय कुमार निषाद जी रहे।कार्यक्रम में देश एवं प्रदेश के कोने कोने से चलकर लोग आए थे। निषादराज जयंती में जनता का हुजूम देखकर निषाद पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ निषाद जी ने बताया कि आज यहां निषाद राज के किले में जनता का आशीर्वाद पाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने आगे बताया कि जिस प्रकार श्रीराम के कैबिनेट में निषाद राज को साथ लेकर रामराज्य की स्थापना की गई थी ठीक उसी प्रकार भाजपा की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में निषादराज के बेटे को जगह दी गई है और अब हम रामराज्य लाकर सभी विपक्ष को दिखा देंगे कि रामराज्य किसे कहते है। डॉ0 निषाद ने श्रृंगवेरपुर में पूजा और हवन कर अपने निषाद समाज के विकास एवं उत्थान के लिए प्रतिज्ञा लिया और हर वंचित और शोषित वर्ग को उनका हक और हिस्सा दिलाने की बात कही।


डॉ0 संजय कुमार निषाद जी ने कहा कि ये श्रिंगवेरपुर धाम उनके पूर्वजों का नगरी है यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलना चाहिए जिससे निषादराज के बारे में देश विदेश के लोग भी जान सके। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के तरफ से लगे एलईडी स्क्रीन के लिए भी डॉ संजय कुमार निषाद ने धन्यवाद दिया।निषादराज जयंती समारोह में वृंदावन से चलकर आए आचार्य ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि निषादराज ने जिस प्रकार भगवान श्री राम के नैया को पार लगाया था ठीक उसी प्रकार आज डॉ संजय कुमार निषाद के रूप में निषाद राज का बेटा आया है जो शोषित और वंचितों का नैया पार लगाएगा।डॉ संजय कुमार निषाद जी ने मंच से संबोधित करते हुए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व जेपी नड्डा, माननीय प्रधानमंत्री मोदी, माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का भी धन्यवाद किया जिन्होंने निषादराज जयंती मनाने में सहायता किया साथ ही उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद दूंगा भारत के रेल मंत्री जी का जिन्होंने पूर्वांचल निषादराज एक्सप्रेस के नाम से रेल सेवा शुरू करने की बात कही है और जल्द ही ये ट्रेन चलने लगेगी।