नितिन गडकरी ने दी अयोध्या को चुनावी सौगात

147

अयोध्या। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं उ0प्र0 उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या के मैदान में अयोध्या बाईपास (रिंग रोड) व 84 कोसी परिक्रमा पथ का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी जी एवं उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य जी जीआईसी मैदान के हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से आगमन हुआ, जहां अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, विधायक गण श्री वेद प्रकाश गुप्ता, शोभा सिंह चौहान,  मचन्द्र यादव, बाबा गोरखनाथ सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय तथा अन्य जनपद के जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय आदि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। 


 नितिन गडकरी ने बताया कि अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी तथा भीड़ को व्यवस्थित करने में सुगमता मिलेगी, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को बेहद सुंदर एवं सुविधाजनक बनाया जाएगा, जिसके दोनों ओर रामायणकालीन वृक्ष लगाने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थल भी बनाया जाएगा। अयोध्या रिंग रोड के निर्माण से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नियंत्रित होगा, जिससे आमजन को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।

केन्द्रीय मंत्री द्वारा अनेक केन्द्रीय एवं विकास की योजनाओं का व्यापक जिक्र किया गया तथा योगी आदित्यनाथ जी के सरकार के कार्यो की व्यापक सराहना की गयी तथा कहा कि उत्तर प्रदेश को मेरे द्वारा विगत पांच वर्षो में लगभग 3 लाख करोड़ दिया गया, जिसमें से एक लाख 80 हजार करोड़ के सड़क निर्माण आदि सम्बंधी कार्य पूर्ण हो गये है तथा शेष कार्य का निर्माण चल रहा है। आप लोगों ने हमारी सरकार बनाकर कलम में ताकत दिया है इसलिए कार्य हो रहा है। आगामी 5 वर्षो में मैं 5 लाख करोड़ दूंगा। विकास कार्यो में प्रेरणा का श्रेय लोकप्रिय सांसद लल्लू सिंह को जाता है इन्होंने जितना मांगा है उतना मैं दिया तथा इनके मांग से भी मैं कई गुना ज्यादा दूंगा। यह भगवान राम की धरती है मैं भगवान राम के जन्मस्थली को विश्व स्तर पर विकसित करने के लिए हम और हमारी सरकार कृतसंकल्पित है। आज हमारे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य जी स्थानीय सांसद श्री लल्लू सिंह जी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा पड़ोसी जनपद के सांसदों के लिए रू0 8698 करोड़ की लागत से 269 किमी0 लम्बे 6 राष्ट्रीय मार्गो का शिलान्यास के अलावा अयोध्या रिंग रोड, चौ रासी कोसी परिक्रमा मार्ग आदि का भी चौ ड़ीकरण/उन्नयन हेतु कार्यो की घोषणा की गयी। श्री गडकरी जी द्वारा कार्यक्रम समाप्ति के बाद हनुमानगढ़ी, श्रीरामलला मंदिर का भी दर्शन पूजन किया गया। 


उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर के साथ साथ अयोध्या में चिकित्सा, महाविद्यालय, पर्यटन, विकास, रोजगार आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास कार्य किया जा रहा है। इसके क्रम में यहां के कुण्डों का जीर्णोद्वार करना उसमें पवित्र मां सरयू का जल भरना तथा अयोध्यावासियों के लिए ज्यादा से ज्यादा विकास की धारा बहाना प्रमुख है। पर्यटन के साथ साथ व्यापार में वृद्वि की आसीम संभावनाएं है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अन्य जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर भी प्रकाश दालते हुए सरकार की उपलब्धीया बतायी। कार्यक्रम के दौरान  सांसद, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियो ने अपने-अपने सम्बोधन में सरकार द्वारा किये गये कार्यों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी एवं उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य द्वारा नेशनल हाईवे 27 पर फोरलेन अयोध्या रिंग रोड का निर्माण जिसकी लंबाई 58 किलोमीटर रुपए 5600 करोड़ की लागत का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के अयोध्या एवं अंबेडकर नगर जनपद के अंतर्गत गोसाईगंज से बीकापुर खंड का चौड़ीकरण एवं उन्नाय सहित कुल 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया जिसकी कुल लागत 8698 करोड़ है।