चुनाव की तैयारियाॅ निर्धारित समय पर सम्पन्न करें-नितीश कुमार

100

अयोध्या। जिलाधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर 15-फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र नितीश कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग ने 15-फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिनांक 9 अप्रैल 2022 को एवं मतगणना दिनांक 12 अप्रैल 2022 को निर्धारित की गई है। जनपद अयोध्या व अम्बेडकर नगर में मतदान समस्त विकास खंड कार्यालयों एवं जिला पंचायत कार्यालय भवन, अयोध्या में होगा और मतगणना जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष के सामने बरान्दे में होगी तथा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से पार्टी रवाना होगी तथा पार्टी वापसी भी होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव की तैयारियाॅ निर्धारित समय पर सम्पन्न करायी जा रही है, जिसके क्रम में मतपत्रों का नमूना राजकीय प्रेस ले जाना तथा प्रूफ देखकर तैयार मतपत्र जिला मुख्यालय पर उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि दिनांक 31 मार्च 2022 निर्धारित है। इसके अलावा 31 मार्च तक मतपेटिकाओं की आयलिंग ग्रीसिंग, लेखन सामग्री एवं प्रपत्र की तैयारी व मतपत्र पैकेटिंग कर डबल लाक में रखने का कार्य सम्पादित किया जायेंगा। मतपत्र डबल लाक से निकाल कर वितरण की कार्यवाही दिनांक 08 अप्रैल 2022 को तथा मतपेटिकाओं को पीठासीन अधिकारियों से प्राप्त कर डबल लाक में रखने का कार्य दिनांक 09 अप्रैल 2022 को की जायेंगी।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के धारा 78 के क्रम में प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा अपना निर्वाचन व्यय लेखा निर्धारित प्रारूप पर रखा जाना है एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा के दिन से 30 दिन के अन्दर अपना लेखा जिला निर्वाचन अधिकारी के पास दाखिल किया जाना है जिसमें असफल होने की दशा में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1981 की धारा 10(क) के अधीन कार्यवाही व दण्ड की व्यवस्था प्राविधानित है। इस क्रम में अभ्यर्थी अपना निर्वाचन व्यय लेखा निर्धारित प्रारूप व विहित प्रक्रिया के अधीन दिनांक 09 अप्रैल 2022 तक अनिवार्य रूप से दाखिल किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त के सम्बन्ध में निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने में प्रक्रियात्मक सुगमता हेतु दिनांक 02 अप्रैल 2022 को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत भवन, सिविल लाइन फैजाबाद के अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में एक दिवसीय फैसिलिटेशन/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं/एजेण्ट को माध्यम से अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने का कष्ट करें, जिससे आयोग के निर्देश के अनुपालन में निर्धारित प्रक्रियानुसार सुगमता पूर्वक लेखा दाखिल हो सके। उक्त के अतिरिक्त अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा में इंगित की गयी विसंगतियों/कमियों एवं किन्ही मदों में कम करके बतायी गयी धनराशि की स्थिति में इसके समाधान के लिए एक अवसर के रूप में दिनांक 04 अप्रैल 2022 को जिला पंचायत भवन, सिविल लाइन फैजाबाद के अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में लेखा समाधान बैठक विधानसभा क्षेत्र रूदौली, मिल्कीपुर एवं बीकापुर की प्रातः 10.30 से 2 बजे तक तथा विधानसभा क्षेत्र अयोध्या एवं गोशाईगंज की अपरान्ह 2.30 से 5 बजे तक आयोजित की जायेगी। उक्त बैठक में स्वयं/एजेण्ट के माध्यम से प्रतिभाग सुनिश्चित करते हुये अपने निर्वाचन व्यय लेखा सम्बन्धी विवादित मदो (यदि कोई हो) का लेखा समाधान कराया जाना सुनिश्चित करने का कष्ट करें। लेखा समाधान बैठक के उपरान्त मी व्यय लेखा के सम्बन्ध में समाधान नहीं होने की स्थिति में दिनांक 07 अप्रैल 2022 को जिला व्यय अनुवीक्षण समिति की बैठक में आवश्यक होने की दशा में प्रकरण को प्रस्तुत किया जा सकेगा।