05 साल में बंद नहीं हुई कोई चीनी मिल-योगी

77

05 साल में बंद नहीं हुई कोई चीनी मिल, नई मिलें लगी, एथेनॉल उत्पादन भी बढ़ा

विधानसभा चुनावों में मतदान से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता के सामने अपने पांच वर्षों का हिसाब-किताब रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार ने बीते 05 साल में उत्तर प्रदेश में सुशासन का मॉडल दिया है। 05 में से 02 साल कोरोना की चुनौतियां भी आईं लेकिन इसे भी सेवा का अवसर मानते हुए जीवन और जीविका बचाने का काम हुआ। गन्ना किसानों की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा-बसपा राज में औने-पौने दाम पर 29 चीनी मिलें बंद हुई थीं। पिछले 05 साल में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुईं। चौधरी चरण सिंह जी की कर्मस्थली छपरौली में रमाला चीनी मिल, बस्ती के मुंडेरवा में जहां किसानों पर गोली चली, वहां नई मिल और गोरखपुर के पिपराइच ने नई मिल लगाई गई। इसके साथ ही यूपी सरकार ने ₹1.57 लाख करोड़ गन्ना किसानों को भुगतान किया। यही नहीं, चीनी की खपत नहीं थी तो एथेनॉल बनाया और भाजपा सरकार के समय 348 करोड़ लीटर एथेनॉल का उत्पादन हुआ, जबकि सपा और बसपा काल में एथेनॉल उत्पादन क्रमशः 142 करोड़ लीटर और 58 करोड़ लीटर ही रहा। सीएम ने बताया कि 2017 से पहले 10 साल में कुल 64 लाख एमटी चीनी का उत्पादन हुआ, जबकि 05 साल में 116 लाख 71 हजार एमटी वार्षिक उत्पादन हो रहा है।रिकॉर्ड फसल खरीदी हुई तो हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ। उन्होंने कहा है कि 2017 के चुनाव में जनता के बीच जो संकल्प लिए थे, आज 2022 में उसे लक्ष्य से कहीं अधिक पूर्ति कर एक बार फिर जनता के सामने है।