नोडल अधिकारी ने रूदौली क्षेत्र के विकास कार्यों का किया निरीक्षण

134

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। जिले के नोडल/प्रमुख सचिव,सिंचाई एवं जल संसाधन अनिल गर्ग शनिवार को रुदौली विकास खण्ड क्षेत्र में दौरे पर रहे।उन्होंने सीएचसी खैरनपुर का निरीक्षण करने के बाद पकड़िया गांव में नवनिर्मित अमृत सरोवर का भौतिक सत्यापन किया।पहले तो विकास विभाग के अफसरों की सांसे थमी सी रही लेकिन जैसे ही यहां सरोवर पर पहुंचे प्रमुख सचिव गर्ग ने कहा वाह!वेरी नाइस।यह सुनकर अफसरों ने राहत की सांस ली।

उन्होंने जिलाधिकारी नीतीश कुमार से इस अमृत सरोवर पर निर्मित इनलेट,आउटलेट,स्टेयर,गेट,फैंसिंग,पाथ-वे,इंटरलाकिंग सहित झूला,सोलर आदि के बारे में जानकारी हासिल की।साथ ही उन्होंने कहा कि इस सरोवर का निर्माण निर्धारित अवधि में पूर्ण कर लिया गया।उन्होंने ऐसे ही अन्य सरोवरों पर कार्य को गति देने के निर्देश दिए ताकि रमणीय स्थल की मंशा सफल हो और ग्रामीणांचल के बच्चे भी सुखद महसूस करें।निरीक्षण के दौरान डीएम,एसएसपी,पीडी डीआरडीए आरपी सिंह,उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव,बीडीओ अखिलेश गुप्त,सीओ, एसओ मवई नीरज सिंह,आईसी किला प्रमोद यादव सहित समूचा विकास विभाग मौजूद रहा।

प्रमुख सचिव, डीएम, कप्तान ने रोपे पौधे

पकड़िया गांव के अमृत सरोवर का निरीक्षण के दौरान ही प्रमुख सचिव अनिल गर्ग ने पौधरोपण किया।साथ ही उन्होंने अफसरों से कहा कि पौधरोपण के दरमियान पौधों का चयन अच्छे प्रजाति के रूप में हो ताकि सुंदरता के साथ आकर्षण भी बढ़े।इस दौरान जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी एक-एक पौधे रोपित किए।