कोविड जांच हेतु नोडल अधिकारियों की डियुटी- जिलाधिकारी

90

अयोध्या। मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन चिकित्सा अनुभाग लखनऊ के दिये गये दिशा निर्देशों के अन्तर्गत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कोविड जांच हेतु  नोडल  अधिकारियों की डियुटी लगायी है। दिनांक 28 जुलाई 2021 को स्ट्रीट वेण्डर-पान, सिगरेट गुलाबबाड़ी मैदान में सैम्पलिंग हेतु अपर नगर आयुक्त, नगर निगम अयोध्या व स्वास्थ्य विभाग। 29 जुलाई को मिठाई दुकान, बेकरी, नमकीन दुकान हेतु अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा अयोध्या व स्वास्थ्य विभाग, 30 जुलाई को टेम्पो, बैट्री रिक्शा आदि के लिए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग। 31 जुलाई को बाल सुधार गृह, सम्प्रेषण गृह, नारी निकेतन, वृद्वा आश्रम, अनाधालय, किशोर गृह हेतु नगर मजिस्टेªट, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग। 2 अगस्त 2021 को समस्त ग्राम पंचायतों से 10 प्रतिशत हेतु आाा/आंगनबाड़ी कार्यकत्री/ग्राम प्रधान/सहायक विकास अधिकारी पंचायत/सीडीपीओ/ चिकित्सा अधीक्षक समा0 स्वा0 केन्द्र/खण्ड विकास अधिकारी। 3 अगस्त को सरकारी व प्राइवेट बस, टैक्सी स्टैण्ड के लिए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम व स्वास्थ्य विभाग। 4 अगस्त रेस्टोरेंट, ढाबा, होटल स्टाफ के लिए नगर मजिस्टेªट, अभिहीत अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अयोध्या व स्वास्थ्य विभाग। 5 अगस्त को माॅल, रेडीमेड कपड़ा के शाॅप में कार्य करने वाले कर्मियों हेतु नगर मजिस्टेªट, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम अयोध्या व स्वास्थ्य विभाग।

6 अगस्त को राशन की दुकान, कोटेदार के यहां जिला पूर्ति अधिकारी, सभी उप जिला अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग। 7 अगस्त को समस्त ग्राम पंचायतों से 10 प्रतिशत हेतु आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्री/ग्राम प्रधान/सहायक विकास अधिकारी पंचायत/सीडीपीओ/चिकित्सा अधीक्षक समा0 स्वा0 केन्द्र/खण्ड विकास अधिकारी। 9 अगस्त को आइसक्रीम वेण्डर, जूस कार्नर, अमूल, पराग इत्यादि के स्टाफ हेतु अपर नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या, खाद्य अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग। 10 अगस्त को वाइन, बीयर, भांग व ठेका आदि हेतु जिला आबकारी अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग। 11 अगस्त को जेल, स्कूल, कालेज स्टाफ/नगर निगम स्टाफ हेतु अपर नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या/जेल अधीक्षक/जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग। 12 अगस्त को समस्त ग्राम पंचायतों से 10 प्रतिशत हेतु आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्री/ग्राम प्रधान/सहायक विकास अधिकारी पंचायत/सीडीपीओ/चिकित्सा अधीक्षक समा0 स्वा0 केन्द्र/खण्ड विकास अधिकारी।

13 अगस्त को बैंक स्टाफ/पोस्ट आफिस स्टाफ हेतु एलडीएम/चीफ मैनेजर/रिजनल मैनेजर सभी बैंक/पोस्ट मास्टर व स्वास्थ्य विभाग। 14 अगस्त को निर्माण भवन/माल जिसमें निर्माण का कार्य चल रहा हो हेतु अपर नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या व स्वास्थ्य विभाग। 16 अगस्त को प्राइवेट हास्पिटल स्टाफ हेतु आईएमए/नर्सिंग होम एसोसिएशन व स्वास्थ्य विभाग। 17 अगस्त को सब्जी मण्डी हेतु मण्डी सचिव व स्वास्थ्य विभाग। 18 अगस्त को मछली मण्डी नियावां/गद्दौपुर हेतु मत्स्य विभाग, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग व 20 अगस्त को दो पहिया/चार पहिया आटो एजेंसीज हेतु एआरटीओ व स्वास्थ्य विभाग को लगाया गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि नोडल अधिकारी डा अरविन्द सिंह मो0.9839310378 समन्वय स्थापित कर उक्त तिथियों पर सैम्पलिंग आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारीगण नोडल अधिकारी अरविन्द सिंह का सैम्पलिंग आदि में सहयोग प्रदान करेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर उक्त स्थलों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस कार्मिकों की डियुटी लगाना सुनिश्चित करेंगे।