नोयडा पूर्व आईपीएस के घर छापे

107

उत्तर प्रदेश कैडेर के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राम नारायण सिंह के घर पर इनकम टैक्स (IT) की रेड के दौरान करोड़ों रुपये बरामद हुए है. हालांकि कुल कितना रकम बरामद किया गया इसकी अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिल पाई है. इनकम टैक्स के अधिकारियों को पूर्व आईपीएस के घर के बेसमेंट में करोड़ों रुपये होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद इनकम टैक्स अधिकारियों ने पूर्व आईपीएस के नोएडा और गाजियाबाद के दो ठिकानों पर छापा मारा. रेड के दौरान अधिकारियों को घर के बेसमेंट से करोड़ों रुपये मिले है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह का नोएडा में अपना घर है. इनका परिवार वर्षों से प्राइवेट लॉकर की सुविधा उपलब्ध करवाता है. यानि ये इनका पुश्तैनी काम है.

नोएडा वाले मकान के बेसमेंट में ही लॉकर बने हुए है. इन्हीं में से किसी एक लॉकर में अघोषित नकदी होने की जानकारी मिली थी. यह लॉकर किसका है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही लॉकर से मिली करोड़ों नकदी का मिलान कागजों से किया जा रहा है. इनकम टैक्स अधिकारियों को पूर्व आईपीएस के दोनों घरों में सर्वे करने में 12 से अधिक घंटे का समय लगा. आपको बता दे नोएडा में चुनावों में इस बार रिकार्ड ब्लैक मनी मिल रही है. इनकम टैक्स अधिकारियों ने 15 जनवरी से अब तक करीब ढाई करोड़ रुपए की ब्लैक मनी जब्त कर चुके हैं. पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी पद पर 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे.जानकारी के मुताबिक ये टीम रविवार की रात करीब 9 बजे यहां अचानक पंहुची और कोठी पर तैनात गार्डों के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए.विभाग ने तुरंत जांच शुरू कर दी. तीन से चार घंटे होने तक लगातार ये छापामारी जारी थी. कोठी एक पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह की है, जहां इनकम टैक्स ने छापेमारी की है.