
अयोध्या। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा अयोध्या मण्डल के जनपद अमेठी, अयोध्या व सुल्तानपुर में अब ज्वार की भी खरीद न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत की जायेगी, जो दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 से प्रारम्भ होगी। इसके लिए जनपद सुल्तानपुर में चार क्रय केन्द्र (दूबेपुर प्रथम, मंडी-प्रथम, कादीपुर व लम्भुआ), जनपद अमेठी में तीन क्रय केन्द्र (जगदीशपुर, शुकुल बाजार व अमेठी) एवं जनपद अयोध्या में तीन क्रय केंद्र (मसौधा एट नवीन मंडी अयोध्या, अमानीगंज व पटरंगा-मवई) खोला जाना प्रस्तावित है। ज्वार खरीद हेतु किसानों का पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। किसान बन्धु खाद्य विभाग की वेबसाइट https://fcs.up.gov.in पर जाकर स्वयं या अपने किसी नजदीकी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से ज्वार विक्रय हेतु पंजीकरण करा सकते हैं।
सरकार द्वारा ज्वारा का न्यूनतम समर्थन मूल्य ‘ज्वार-मालदण्डी’ का रू0 3225-एवं ‘ज्वार-हाइब्रिड’ का रु0 3180-निर्धारित किया गया है। सभी किसान बन्धु खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराकर राजकीय क्रय केन्द्रों पर अपने ज्वार की फसल विक्रय करें एवं सरकार की न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना का लाभ प्राप्त करें। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 को ‘अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष’ घोषित किया गया जिसके दृष्टिगत शासन द्वारा मोटे अनाजों/मिलेट्स (श्री अन्न) के उत्पादन, खरीद और उपभोग को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है। किसान बन्धु अधिक जानकारी के लिए अपने जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उक्त जानकारी श्री अशोक कुमार पाल सम्भागीय खाद्य नियंत्रक अयोध्या संभाग अयोध्या ने दी है। अब ज्वार की भी खरीद न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना