15वें वार्षिक वैश्विक संचार सम्मेलन में एनटीपीसी बना चैम्पियन ऑफ चैम्पियन

77

एनटीपीसी के उत्तरी क्षेत्र ने हाल ही में गोवा में 15 वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव की पृष्ठभूमि में आयोजित प्रतिष्ठित पीआरसीआई पुरस्कार समारोह में एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र के एनटीपीसी दादरी को -4 अवार्ड, एनटीपीसी ऊंचाहार को-2 अवार्ड ,सिंगरौली को -5 अवार्ड, मेजा को-2 अवार्ड , विंध्याचल को-2 अवार्ड के साथ उत्तरी क्षेत्र को भी-2 अवार्ड से सम्मान्नित किया गया l इस पुरस्कारों में 4 स्वर्ण , 4 रजत ,6 कांस्य के साथ ही 4 सांत्वना पुरसकर है l

ये अवार्ड्स महारत्न संस्था एनटीपीसी लिमिटेड के उतरी क्षेत्र की विभिन्न इकाइयों को विभिन्न श्रेणियों मे उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिए गए | दादरी को कॉर्पोरेट फिल्म , विंध्याचल परियोजना को कोविड के दौरान किए गए कार्य , ऊंचाहार परियोजना को मानव संसाधन के प्रति किए गए कार्य के लिए तथा मेजा को डिजिटल मैगज़ीन- वित्तीय स्कैनर और इलाहाबाद टाइगर्स के रूप में लोकप्रिय संस्था को भी सामाजिक उत्थान के लिए उनके अच्छे कार्यों के लिए गैर-लाभकारी अभियान श्रेणी मे गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है । एनटीपीसी के उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय के तहत विभिन्न परियोजनाओं ने पचास से अधिक निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक मूल्यांकन उपरांत इन पुरस्कारों को प्राप्त किया।

पीआरसीआई जनसंपर्क से जुड़े दिग्गज पेशेवरों की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था है, जो कठोर मूल्यांकन मापदंड के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के तहत वार्षिक आधार पर इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों को प्रदान करती है। पुरस्कार समारोह की शोभा अनेकों गण मान्य जनों ने सम्मिलित हो कर बड़ाई जिनमे प्रमुखतः महामहिम पी.एस. श्रीधरन पिल्लई गोवा के राज्यपाल, गोवा के मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत, कला और संस्कृति, आदिवासी कल्याण, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, सहकारिता मंत्री गोविंद गौडे मंत्री, एमएसडी भट्टमिश्रा, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन ) एनटीपीसी लिमिटेड, हेमा सरदेसाई अंतरराष्ट्रीय ख्याति की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका और श्री एम बी जयराम, मुख्य संरक्षक और अध्यक्ष एमेरिटस, पीआरसीआई थे ।

पुरस्कार विजेता इकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त किए गए, इसके अलावा एनटीपीसी को ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस खिताब’ से सम्मानित किया गया, जिसे एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन एमएसडी भट्टमिश्रा ने प्राप्त किया। भट्टमिश्रा ने सभी पुरस्कार विजेताओं को किए गए अच्छे काम के लिए बधाई दी और कंपनी को और अधिक सम्मान दिलाने के लिए अपने अच्छे काम को जारी रखने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, एमएसडी भट्टमिश्रा ने ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में “लीवरेजिंग एंड पोजिशनिंग सीएसआर फॉर एन्हांसिंग स्टेकहोल्डर्स इम्पैक्ट” पर प्रतिनिधियों को संबोधित किया।

एनटीपीसी के उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक देबाशीष सेन ने कंपनी के मुख्य व्यवसायिक गतिविधियों मे उत्कृष्टता के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए टीम को बधाइयाँ प्रेषित की ।