वृक्षारोपण महाकुम्भ के अवसर पर होगा वृहद वृक्षारोपण-जिलाधिकारी

87

जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न,वृक्षारोपण महाकुम्भ के अवसर पर होगा जनपद में वृहद वृक्षारोपण।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रभागीय निदेशक सामिजक वानिकी, जिला उद्यान अधिकारी एवं वृक्षारोपण से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वृक्षारोपण महाकुम्भ के अवसर पर जनपद मेंं 04 जुलाई को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाना है। समस्त विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर अभियान को सफल बनाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी 03 जुलाई तक वन विभाग की नर्सरी से पेड़ों का उठान कर लें और डीएफओ को निर्देशित किया गया कि वृक्षारोपण कराते समय पौधों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाये। सभी विभाग आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष 04 जुलाई तक वृहद वृक्षारोपण कराये।

जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित किया जाये उनके माध्यम से वृक्षारोपण भी कराया जाये। विकास खण्डवार वृक्षारोपण कराये जाने वाले स्थलों की सूची उपलब्ध करा दी जाये। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि ओ0डी0आर0 एवं एम0डी0आर0 की सड़कों के किनारें जो वृक्ष लगाये जाये उनके सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की जाये।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया जाये और वृक्ष की सुरक्षा भी जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।