समाधान दिवस 568 प्रकरणों में से 18 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण-जिलाधिकारी

81

मोहनलालगंज में तहसील समाधान दिवस का आयोजन,जनता की शिकायतों से सम्बन्धित अधिकारियों को समस्त शिकायतों का  त्वरित निस्तारण के निर्देश।

लिया जाये शिकायत कर्ताओं से फीडबैक।जनपद में 568 प्रकरणों में से 18 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया।

लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में मोहनलालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के साथ कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन व गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने सभी जनपदीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीकेे से गुणवत्तापूर्ण ढंग से करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता के समस्याओं का निस्तारण करना सभी सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी है और जन समस्याओं का निस्तारण सकारात्मक, प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से होना चाहिए।आज के तहसील दिवस में खनन को लेकर शिकायत मिलने पर नराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को  सख्त निर्देश देते हुए कहा कि खनन माफियों को चिन्हित करके लिस्ट बनाये और अभियान चलाकर कार्यवाही करें और इनके खिलाफ गंगेस्टर एक्ट तहत कार्यवाही के निर्देश दिये गयें और मौके पे जाकर जांच करें और रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध करायें।

आज के तहसील दिवस में मतदाताओं के सुविधा के लिये 24×7 वर्किंग डेज में रहेगें और कभी-कभी रविवार को भी खुलेगा। यहां पर कोई भी नये मतदाता जो 18 वर्ष के आयु 01 जनवरी 2022 में पूरी करेगें, आकर के वो अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते है या किसी का वोटर आईडी कार्ड खो गया है तो उसे नया बनवाना है जो धनराशि शुल्क होती है उसे निर्धारित फीस देकर उसे बनवा सकते है तो इससे बहुत लाभ मिलेगा और बहुत राहत भी मिलेगा सम्मानित मतदाताओं को। दूसरी नयी चीज जो आज तहसील के लिए निर्देशित किया गया है कि एक दिन निर्धारित किया जायेगा कि हर हफ्ते में चार दिन, जिस दिन मुख्य रूप से अविवादित परासर या खतौनियों में जो त्रुटिकरण होना है या फिर खतौनियों में नकल उदृढ़ित कापियां लेनी हो, नाम में करेक्शन कराना हो इन सब चीजों को हर हफ्ते अभियान चलाया जायें।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की पांचों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये गये तथा आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवसों में कुल 568 प्रकरण प्राप्त हुये जिसमें से 18 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करा दिया जायें। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सदर में 35 प्रकरण प्राप्त हुये 00 प्रकरण का निस्तारण, तहसील मलिहाबाद में 158 में से 01 प्रकरण का निस्तारण,  तहसील बी0के0टी0 में 153 मे से 06 प्रकरण का निस्तारण, तहसील मोहनलालगंज में 128 में से 08 प्रकरण का निस्तारण तथा तहसील सरोजनीनगर में 94 में से 03 प्रकरण का निस्तारण किया गया शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दिये गये। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस 87, राजस्व 257, विकास 95, शिक्षा 04, समाज कल्याण 12, चिकित्सा 06 तथा अन्य 107 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुणेंन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी पूर्वी अमर पाल सिंह, व जिले के समस्त सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।