लूट के रूपये सहित एक तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस बरामद

112

लूट की घटना में प्रकाश में आया वाछिंत आरोपी गिरफ्तार।लूट के रूपये सहित एक तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस बरामद।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या) – लूट की घटना के वांछित आरोपी को रुदौली पुलिस ने ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया है।क्षेत्राधिकारी रूदौली डा0धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बीते 19 मार्च को वादी मुक़दमा मो0अरशद पुत्र सनाउल्ला की लिखित तहरीरी सूचना पर पंजीकृत मु.अ.सं.126/21 धारा 392 भादवि में प्रकाश में आये आरोपी शिवपूजन पुत्र बिरजू उर्फ बृजलाल नि.ग्राम छोटी खरहटी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा व कुद्दन उर्फ सुभाष पुत्र निवरे नि.ग्राम बल्दूपुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा की गिरफ्तारी हेतु इनके सीडीआर व कैफ रिपोर्ट से उनके लोकेशन पर लगातार दबिश दी गयी।

आरोपी गिरफ्तारी के डर से अपनी लोकेशन बार बार बदल रहे थे।पुलिस टीम उनके सभी लोकेशन पर लगातार दबिश देते रही।उसी क्रम में रविवार को प्राप्त लोकेशन पर प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा के निर्देशन में उ0नि0 संतोष कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी भेलसर द्वारा मय पुलिस बल के लूट के वाछिंत शिवपूजन पुत्र बिरजू उर्फ बृजलाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली विनोद बाबू मिश्रा के कुशल निर्देशन में प्रकाश में आये वांछित आरोपी शिवपूजन पुत्र बिरजू उर्फ बृजलाल को लगातार दबिश के बाद रविवार को हिना ब्रिक फील्ड पकड़िया से गिरफ्तार किया गया है।जामा तलाशी से आरोपी शिवपूजन के कब्जे से लूट के 15000 रूपये व एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.127/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।पुलिस टीम में चौकी प्रभारी भेलसर सन्तोष उपाध्याय,का0मो0ताहिर खान,अशोक यादव, सिंह,का0उमेशचन्द्र सरोज आदि शामिल रहे।