एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

85

अयोध्या। नोडल अधिकारी टी वेंकटेंश द्वारा जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा के साथ गुलाबबाड़ी मैदान में लगाये गये कोविड सैम्पल कैम्प का निरीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी ने कहा कि अनावश्यक रूप से भीड़ को एकत्र न होने दिया जाये तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाय तथा सभी द्वारा मास्क अवश्य पहना जाये।
उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।


मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल द्वारा शासन से नामित नोडल अधिकारी जनपद अम्बेडकरनगर का वर्तमान सरकार के 04 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दिनांक 19 मार्च 2021 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियो के साथ अम्बेडकरनगर जाकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा की।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी सैमुअल पाल, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा  एवं अन्य जनपदीय अधिकारियो के साथ समीक्षा की तथा इस कार्यक्रम को मा0 मुख्य सचिव द्वारा निर्गत आदेशानुसार दिनांक 19 मार्च से लेकर 24 मार्च 2021 तक तक मनाने के निर्देश दिये गये। जनपद स्तरीय कार्यक्रम लोहिया भवन में होगा। मण्डलायुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट का भी निरीक्षण किया गया तथा वहाॅ पर आवश्यक साफ-सफाई व्यवस्था, कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करने हेतु संबंधित को भी निर्देश दिया गया। अगले चरण में मण्डलायुक्त ने तहसील आलापुर का भी निरीक्षण किया।


जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 नीलकण्ठ तिवारी, सरकार के 04 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।


क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर अयोघ्या में दिनांक-20मार्च 2021 को पूर्वाहन 10 बजे एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र के विविध सेक्टरों की कम्पनियों जी0 फोर0 एस0 सिक्यूरिटी गार्ड पद हेतु आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष हाई स्कूल पास लम्बाई 5.70से0मी0, रायविंड इण्डिया प्रा0लि0,एरिया सेल्स मैनेजर आयु 22 वर्ष से 40 वर्ष शैक्षिक योग्यता इण्टर मीडिएट, विनुथना फर्टीलाइजर सेल्स हेतु आयु 19 वर्ष से 35 वर्ष शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, मैक आर्गेनिक इंण्डिया आयु 22 वर्ष से 35 वर्ष  योग्यता स्नातक पद मैनेजर,फील्ड आफिसर शिवांगी लॅाजिस्टिक 18 वर्ष से 35 वर्ष पद डिलिबरी ब्वाय शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट  द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। आवेदक को अपने यूजर आई0डी0 के माध्यम से सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल  sewayojan.up.nic.in पर अपनी योग्यता के अनुरूप कम्पनी में आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे रोजगार मेला आई0डी0 4060 पर दिनांक 19.03.2021 की सायं 3.00 बजे तक अपना आवेदन अवश्य कर दें। कम्पनियों का विवरण सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है।