एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम

90

जनपद स्तरीय एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का तुलसीसदन में किया गया आयोजन।

प्रतापगढ़। उद्यान विभाग प्रतापगढ़ द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन तुलसी सदन (हादीहाल) में किया गया जिसका उद्घाटन माननीय सदर विधायक राजकुमार पाल ने किया। उन्होने इस दौरान कहा कि जनपद-प्रतापगढ़ की पहचान आवंला है आंवले की खेती एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना के अन्तर्गत आवंला उत्पाद की स्माल इण्डस्ट्रीज लगाने पर प्रोजेक्ट का 35 प्रतिशत अधिकतम रू0 10.00 लाख के अनुदान का लाभ उठाने हेतु कृषकों को प्रेरित करते हुए उद्यान विभाग की कार्यक्रम को सराहा। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रतापगढ़ के शिक्षा का स्तर बहुत ही उच्च है और यहां के लोग प्रत्येक क्षेत्र में देश की सेवा कर रहे है। कृषकों को भी आगे बढ़ कर अपने स्तर को उच्च करना चाहिए तथा साथ ही उनके द्वारा उद्यान विभाग के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए प्रशिक्षण में आये हुए कृषकों को उद्यान विभाग के योजनाओं से लाभ उठाने के लिए कहा गया।

प्रशिक्षण में डा0 संजय पाठक विभागाध्यक्ष एवं डा0 एच0के0 सिंह वैज्ञानिक नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज फैजाबाद, डा0 महेन्द्र जी, डा0 यतीन्द्र वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र कालाकांकर, डा0 अतुल यादव सियाट्स नैनी प्रयागराज द्वारा कृषकों को वैज्ञानिक ढंग से फल एवं सब्जी की खेती करने एवं रोगों से बचाव तथा तुड़ाई/रख-रखाव करके विपणन आदि विषयों पर कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया। अन्त में जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का विस्तार से जानकारी देते हुए विभागीय योजनाओं के लाभ लेने हेतु कृषकों को प्रेरित करते हुए माननीय विधायक सदर, मुख्य विकास अधिकारी एवं वैज्ञानिकों तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कृषकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रशिक्षण का संचालन उद्योग बन्धु एवं एक जनपद एक उत्पाद एसोसिएसन्स के अध्यक्ष मो0 अनाम ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधान सहायक नौशाद अहमद, लिपिक तारा चन्द्र पाल एवं सहायक उद्यान निरीक्षक राम आशीष सिंह, राज कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सत्य भान सिंह तथा समस्त उद्यान कर्मी उपस्थित रहे।