सड़क दुर्घटना में एक की मौत,एक की हालत गम्भीर

92

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की देर रात्रि पटरंगा थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव के समीप एक हादसा हो गया।जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।परिजन दोनों को लेकर सीएचसी मवई गए।जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों ने सीएचसी के बाहर हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में प्रधान प्रत्यासी द्वारा पहले दोनों युवकों को शराब पिलाई गई।फिर नशे की हालत में दोनों युवकों को पुनः शराब लाने के लिए बाइक से भेजा और दोनों हादसे के शिकार हो गए।हालांकि थोड़ी देर बाद वहां पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव के आश्वासन पर मामला शांत हुआ और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।


जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात लगभग नौ बजे पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ मोड़ महराजताल गांव के सामने एक बाइक पर सवार दो लोग मवई चौराहा से अपने घर आ रहे थे कि एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सीएचसी मवई भेजा जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान मनीराम यादव उम्र 38 वर्ष पुत्र बाबूलाल यादव निवासी बकौली मजरे रानीमऊ की मौत हो गई।जबकि बाकरपुर मजरे रानीमऊ गांव निवासी सुरेश कुमार उम्र लगभग 28 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए।इस घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा है।मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के प्रधान पद के प्रत्याशियों ने शराब पिला दिया था और नशे की हालत में उसे पुनः बाइक से शराब लाने भेज दिया।जिससे यह हादसा हो गया और एक युवक ने अपनी जान गवा दिया और दूसरा जिंदगी और मौत से अस्पताल में लड़ रहा है।आरोप है कि प्रत्याशियों द्वारा गांवों में शराब पिलाने की व्यवस्था थाना क्षेत्र के लगभग हर गांव में चल रही हैं जनता वोट के चक्कर में शराब पीकर अपनी बर्बादी की ओर जा रहे है लेकिन हमारी मित्र पुलिस जान कर भी अनजान बन कर शायद और बड़े हादसे के लिए इंतजार कर रही हैं।हल्का दरोगा विजय कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।और गांव में शराब बांटने को लेकर जांच की जा रही हैं दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

शव पर भी राजनीति करने से नही चूके लोग –

हाइवे पर अज्ञात वाहन से हुए हादसे में युवक मनीराम यादव की मौत हो गई।इसको लेकर चुनाव लड़ रहे कुछ प्रत्याशियों ने राजनीति करनी शुरू की।कुछ लोग मनीराम की मौत की वजह प्रत्याशी द्वारा पिलाई गई शराब को बताया तो कुछ लोगों ने दुर्घटना करने वाले वाहन को एक प्रत्यासी के समर्थक का होना बताया।घटनास्थल के समीप खड़े कुछ राहगीरों का कहना कि एक अज्ञात ट्राली जा रही थी।उसी समय युवकों की गुजरी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।और ट्राली आगे की ओर चली गई।वो ट्राली भेटरिया क्षेत्र की बताई जा रही है।शराब वितरण कराने के आरोपी प्रत्याशी से बात की गई तो उन्होंने बताया भैया चुनाव है वोट की राजनीति हो रही है।पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर मृतक के परिजनों की ओर से नही दिया गया है फिलहाल जांच पड़ताल जारी है।