पति-पत्नी में से एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त करें जिलाधिकारी

89

पति-पत्नी में से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त करें जिलाधिकारी,यूटा की माँग पर चुनाव आयोग ने समस्त जिलाधिकारियों को दिए निर्देश।

अयोध्या। दंपत्ति कार्मिक की पारिवारिक समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए राज्य चुनाव आयोग ने उनके लिये पहली बार राहत भरा आदेश जारी किया है।राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने शिक्षक संगठन-यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन(यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर के पत्र दिनांक:-03 मार्च 2021 का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस आशय का पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि यदि सरकारी नौकरी में कार्यरत पति-पत्नी में से किसी एक के द्वारा चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने के सम्बंध में प्रार्थना-पत्र दिया जाता है तो उनके बच्चों की देखभाल को दृष्टिगत दोनों में से किसी एक को ड्यूटी से मुक्त रखने सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए।

यूटा,अयोध्या के जिलासंयोजक,बलबीर सिंह,जिलाध्यक्ष,ठा.ओंकार सिंह,जिला महामंत्री,रवीन्द्र प्रताप सिंह एवं जिला कोषाध्यक्ष,गोविन्द कुमार वर्मा ने बताया है कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 में दंपत्ति कार्मिक में से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने के लिये प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा था।विदित हो कि यूटा की मांग पर ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में पिछले लोकसभा चुनाव में दंपत्ति कार्मिक में से किसी को चुनाव ड्यूटी से मुक्ति मिली थी। यूटा अयोध्या जिला संयोजक,बलबीर सिंह ने जनपद के ऐसे प्रभावित शिक्षक/शिक्षिकाओं से आयोग के पत्र की प्रति संलग्न करते हुए अपना प्रार्थना-पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को देने की अपील की है।