आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन

255

अयोध्या।  जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या के तत्वावधान में दिनांक 22 सितम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे से घर बैठे आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र की विविध सेक्टरों की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा 630 पदों हेतु चयन किया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्णतः आनलाइन है। इस रोजगार मेले में रोजगार के इच्छुक प्रतिभागियों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आने की आवश्यकता नही है। कम्पनियों के एच0आर0 द्वारा आवेदक के मोबाइल नम्बर पर ही घर बैठें साक्षात्कार लिया जायेगा एवं चयनित अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नम्बर पर ही चयन की सूचना दी जायेगी। आवेदक को अपने यूजर आई0डी0 और पासवर्ड के माध्यम से सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल  sewayojan.up.nic.in   पर अपनी योग्यता के अनुरूप कम्पनी में आवेदन करना होगा। कम्पनी का विवरण सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन श्री पद्म वीर कृष्ण ने दी है। 

मण्डलायुक्ल एम0पी0 अग्रवाल की अध्यक्षता में रू. 50 लाख से अधिक लागत के सड़क, भवन व अन्य निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक दिनांक 23 सितम्बर 2021 को 11 बजे से आयुक्त सभागार में आहुत की गयी है, जिसमें सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को प्रतिभाग किया जाना है। समीक्षा बैठक में मण्डल के अन्तर्गत कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं के परियोजनाओं से भिज्ञ अधिकारी ही प्रतिभाग करें। उक्त जानकारी संयुक्त विकास आयुक्त श्री अरविन्द चन्द्र जैन ने दी है।