निःशुल्क कोचिंग हेतु आनलाइन पंजीकरण 15 मई तक-जिलाधिकारी

149

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग हेतु आनलाइन पंजीकरण 15 मई तक करें,मुख्यमंत्री अभ्युदय प्रवेश परीक्षा-2022 का कार्यक्रम घोषित।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े, उत्साही तथा मेधावी छात्र/छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0, आई0आई0टी-जे0ई0ई0, नीट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कक्षाओं का लाभ लेने के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय प्रवेश परीक्षा-2022 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। उन्होने कहा है कि मेधावी अभ्यर्थी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग हेतु आनलाइन पंजीकरण 15 मई तक कर सकते है। उन्होने बताया है कि जे0ई0ई0 की प्रवेश परीक्षा दिनांक 18 मई को, नीट की प्रवेश परीक्षा 19 मई को, एन0डी0ए0/सी0डी0एस0 की प्रवेश परीक्षा 20 मई को तथा सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा (प्रा0) की प्रवेश परीक्षा 21 मई आयोजित की गयी है। प्रवेश परीक्षा का समय अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 3.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम वेबसाईट पर प्रकाशित करने की अनुमानित तिथि 25 मई तथा कोचिंग सत्र संचालन की अनुमानित तिथि 10 जून 2022 निर्धारित की गयी है। विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाइट www.abhyuday.up.gov.in पर पंजीकरण कर लॉगिन कर सकते है।