परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प

96

अयोध्या। परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत मूलभूत अवस्थापना सम्बंधी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से वर्तमान में 19 पैरामीटर पर विद्यालयों को अवस्थापना से संतृप्तीकरण की कार्यवाही गतिमान है। विद्यालय परिवेश को आकर्षक एवं बेहतर बनाने के उदेश्य से अत्यधिक बड़ी संख्या में बड़े पदों पर जनपद अयोध्या के अंतर्गत प्रतिष्ठित पदों पर कार्यगत लोगों तथा प्रतिष्ठत व्यवसाय में लगे लगे नागरिक जन भी अपना योगदान देना चाहते है परन्तु विभागीय स्तर पर कोई सुनिश्चित प्लेटफार्म न होने के कारण वांछित सहयोग नहीं कर पाते है। उक्त कार्य हेतु शासनादेश के अंतर्गत प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों को सामाजिक अथव व्यक्तिगत सहयोग के माध्यम से कायाकल्प किये जाने हेतु कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल के क्रियान्वयन के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी महोदय अयोध्या की अध्यक्षता में आज दिनांक 28.10.2022 को समिति के सदस्यों की बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में आहूत की गयी जिसमें समिति के सदस्य के रूप में मुख्य विकास अधिकारी महोदया उपाध्यक्ष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या सदस्य सचिव, नगर आयुक्त, नगर निगम/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अयोध्या सदस्य, वरिष्ठ कोषाधिकारी अयोध्या सदस्य, जिला पंचायत राज अधिकारी अयोध्या सदस्य, एवं जिला सूचना अधिकारी अयोध्या सदस्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।

शासनादेश संख्या 1373/68-5-2022-66/2022 दिनांक 12 जुलाई 2022 एवं तत्क्रम में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ0प्र0 लखनऊ के पत्रांक नि0का0/स0शि0/आ0का0/3069/2022-23 दिनांक 02 अगस्त 2022 के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गयी। शासनादेश के बिन्दु सं0 10 एवं 11 में प्रदत्त निर्देशानुसार जनपद पर सोसायटी रजिस्टेªेशन एक्ट 1860 के अंतर्गत विद्यांजलि कायाकल्प सोसायटी के पंजीयन का प्रस्ताव पारित किया गया है। विद्यांजलि कायाकल्प सोसायटी के अंतर्गत फर्नीचर, विद्युतीकरण, अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, शौचालय, बाउण्ड्रीवाल, रसोईघर निर्माण, किचन शेड निर्माण, कक्षा कक्ष में टाइलीकरण, बालक एवं बालिका मूत्रालय का निर्माण, शौचालय में टाइलीकरण आदि का कार्य कराया जा सकता है। विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु निम्नलिखित व्यक्ति अथवा संस्थाओं द्वारा सहयोग प्रदान किया जा सकेगा। जिसमें भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा विधिक रूप से पंजीकृत संस्था/ट्रस्ट/एन0जी0ओ0/स्वयं सेवी द्वारा, विद्यालय में पूर्व में पढ़ चुके विद्यार्थी (एल्यूमिनाई) अथवा विद्यार्थी के परिवार के द्वारा, समाज के किसी भी व्यक्ति विशेष/उद्यमी/व्यवसायी इत्यादि द्वार स्वैच्छिक सहयोग के द्वारा, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय समाजिक संस्थाओं/औद्यौगिक प्रतिष्ठानों के द्वारा सी0एस0आर0 के अंतर्गत।

उक्त अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने एवं सहयोग प्रणाली को सुभग बनाये  जाने हेतु एक इन्टीग्रेटेड पोर्टल का विकास ‘‘ कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल ‘‘ के नाम से किया जायेगा, जिसके माध्यम से सम्बंधित व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा विद्यालय को कायाकल्पित एवं मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के सृजन हेतु अपनी क्षमता के अनुसार विकल्पों का चयन करते हुये दान/आर्थिक सहयोग हेतु लाॅगिन करते हुए आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता जिसके संदर्भ में उसे एक टोकन नम्बर एवं आभार पत्र (एकनाॅलेजमेन्ट लेटर) भी प्राप्त होगा। उक्त योजना के अनुश्रवण एंव क्रियान्वयन के सम्बंध में राज्य स्तर से समय-समय पर यथोचित दिशा-निर्देश राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा द्वारा दिये जायेेगे। जनपद स्तर पर उक्त योजना का क्रियान्वयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित निम्नवत समिति द्वारा किया जायेगा। कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल द्वारा प्राप्त वित्तीय धनराशि को जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता/निगरानी में सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट-1860 के अंतर्गत पंजीकृत सोसाइटी के अंतर्गत खुलवाये गये पृथक राष्ट्रीयकृत बैंक खाते में प्राप्त किया जा सकेेगा, जिसका संचालन मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जायेगा। कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल के माध्यम से ही जमा की जायेगी। दानदाताओं के साथ संपर्क करने और अनुरोध व समस्याओं के निवारण के लिए एक काॅल सेण्टर का प्रयोग किया जायेगा। इस कार्य में कोई भी स्वयंसेवी संस्था, संगठन, व्यवसायिक संगठन, उद्योगपति, प्रतिष्ठित व्यक्ति, तथा विद्यालय के पुरातन छात्र द्वारा सहयोग किया जा सकता है।