भाजपा का बढ़ता कद देख विपक्ष हैरान

मनीष दीक्षित


लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कि केंद्र और प्रदेश की सरकार जनविश्वास जीतने का काम लगातार कर रही है। अभी शिक्षक और स्नातक एमएलसी का चुनाव चल रहा है आगे नगर निकाय चुनाव भी होने वाला है। हम सभी कार्यकर्ता इसके लिये कमर कस के तैयार रहे।


उन्होंने कहा भाजपा का बढ़ता कद न तो देश और न प्रदेश की राजनीति करने वाले विपक्षी दलों भा नहीं रहा है। क्योंकि ये लोग जाति और परिवार की राजनीति करने वाले लोग हैं। हमारे पास विश्व के सबसे प्रभावशाली नेता आदरणीय नरेंद्र मोदी जिनके मार्गदर्शन में सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए भाजपा गरीब कल्याण और राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रही है।


उन्होंने 2014 में सपा की गुंडागर्दी वाली सरकार में लोकसभा चुनाव में 73 सीटें भाजपा गठबंधन ने जीती थीं। 2017 के विधानसभा चुनाव में उसका सूपड़ा साफ़ कर दिया। 2019 में सपा,बसपा और कांग्रेस ने गठबंधन कर देश में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ना बने इसके लिए क्या-क्या नहीं किया। इसके पीछे केवल यही नहीं कई विदेशी ताक़तें भी शामिल थीं जिन्हें मोदी जी के नेतृत्व वाले भारत से परहेज़ था। फिर भी हमने 64 सीटें जीतीं। 2022 में सबको पता है विपक्षियों ने कैसा माहौल बनाया था लेकिन 273 सीटों के साथ जनता ने विपक्ष को करारा जवाब दे दिया है।


उन्होंने कहा अभी ग्लोबल इंवेस्टर समिट हो रहा है तो विपक्षी कैसे कैसे प्रलाप कर रहे हैं। जब उच्च न्यायालय ने बिना ओबीसी आरक्षण के निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया तो अखिलेश यादव पिछड़ों के सबसे बड़े हितैशी बनकर सामने आए। ये पिछड़ों के हितैषी नहीं हैं ये उनके विरोधी हैं, गरीब विरोधी हैं ये महिला विरोधी हैं। ये एक केशव प्रसाद को नहीं हज़म कर पा रहे हैं ये क्या पिछड़ों का भला करेंगे।


उन्होंने कहा आज 46 लाख पीएम आवास बन गए हैं, गाँव में जब घर बनता है तो वह आदमी लखपति बन जाता है। उसे बिना किसी बाधा के पारदर्शी ढंग से गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन और नल से जल मिल रहा है। मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में यह सब तेजी से हो रहा है।


श्री मौर्य ने कहा जो यूपी में जीत नहीं पा रहे हैं वे तेलंगाना जाकर नये प्रयोग कर रहे हैं। यूपी में अखिलेश यादव के प्रयोग फेल हो चुके हैं, राहुल और प्रियंका फेल हो चुके हैं। मायावती जी भी फेल हो चुकी हैं। प्रदेश में जो प्रयोग सफल हुआ है वो कमल के फूल वाला पास हुआ है। भाजपा पास हुई है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी नये गठबंधन बनायेंगे, नापाक षड्यंत्र करेंगे, ना जाने कितने मोर्चे बनेंगे और न जाने कितने पीएम उम्मीदवार भी सामने आयेंगे। लेकिन हमें यही काम पूरा करना है कि 100 में 60 हमारा है, बाक़ी में बँटवारा है। हमें 100 में 60 फ़ीसदी वोट लेकर आना है। जो 40 है उसमें भी बँटवारा है और उसमें भी बंटवारा है।


उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य भाजपा कार्यकर्ता पहले है और उपमुख्यमंत्री बाद में है। मेरे लिये प्रदेश के कार्यकर्ता और उनका सम्मान सबसे पहले है। हमने तय किया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में 80 की 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर आगे जाएँगे। हमें परिवारवादियों, भ्रष्टाचारियों और गुंडागर्दी की राजनीति करने वालों को करारा जवाब देना है और मा. नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेकर जाना है।

भाजपा का बढ़ता कद देख विपक्ष हैरान