मिशन किसान कल्याण अन्तर्गत किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन

96

उत्तर प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर ब्लाकों व नगर पालिका परिषद् बेल्हा में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समस्त विकास खण्डों में मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम के तहत किसानों के हित में व उनकी आय में वृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों व किसान कल्याण मेलों का आयोजन किया गया जिसमें किसान उत्पादक संगठनों व प्रगतिशील किसान सम्मिलित हुये।

विकास खण्ड सदर अन्तर्गत अफीम कोठी सभागार में मिशन किसान कल्याण अन्तर्गत किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में पूर्व विधायक वृजेश सौरभए उप कृषि निदेशक डा0 रघुराज सिंहए उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ताए प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश सहित विवेक उपाध्याय व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को डेमो चेक व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

समस्त विकास खण्डों में मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम के तहत किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को उनकी आय में वृद्धि हेतु विभिन्न जानकारी दी गयी। इसी तरह नगर पालिका परिषद बेल्हा अन्तर्गत तुलसीसदन ;हादीहालद्ध में मिशन व्यापरी कल्याण के अन्तर्गत व्यापारियों व लघु उद्यमियों के लिये चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, ओडीओपी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के लाभार्थियों को आयोजन में टूलकिटध्ऋण वितरण तथा प्रगतिशील व्यापारियों व लघु उद्यमियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी ;वि0ध्रा0द्ध शत्रोहन वैश्य, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंहए पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुदित सिंह, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र दिनेश कुमार चौरसिया सहित व्यापारी बन्धु व योजनाओं से सम्बन्धित लाभार्थी उपस्थित रहे।