गोवंश संरक्षण एवं सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करें-मण्डलायुक्त

82

अयोध्या। मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने मण्डल के समस्त जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मण्डलीय संयुक्त पशुपालन निदेशक को निर्देश दिया है कि शासन के निर्देशानुसार आगामी 30 अक्टूबर तक गोवंश संरक्षण एवं सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाए। इसमें अनिवार्य रूप से जनपदों के नामित नोडल अधिकारी गौआश्रय स्थलों का भ्रमण करें तथा मुख्य रूप से गोवंश की संख्या, शेड की, भूसे, हरे चारे, पानी, दाना चोकर की उपलब्धता की समीक्षा करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि रात्रि के समय दिन के अतिरिक्त केयर टेकर,चौकीदार आदि उपस्थित रहे तथा गौ आश्रय स्थल पर स्थित टैग किये गये गौवंशों की संख्या भी इंगित करें। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि आने वाली ठंड के कारण इस व्यवस्था को बेहतर ढंग से करने हेतु गौवंश आश्रय स्थलों के केयर टेकर को आवश्यक निर्देश भी जारी किया जाए। इसकी समीक्षा नियमित रूप से जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी गण भी समीक्षा करें। ठंड से बचाव की भी व्यवस्था करायी जाय।