दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग का शिविर आयोजन

89

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना, शल्य चिकित्सा, यू0डी0आई0डी0 कार्ड योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उनकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण का चयन किया जाना है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 घनश्याम द्वारा गठित विशेषज्ञों की टीम के माध्यम से कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजनान्तर्गत ट्राईसाइकिल, वैशाखी, व्हील चेयर, कान की मशीन, नेत्रहीन छड़ी, लेप्रोसी किट, ब्रेल किट, एमआर किट, वांकिंग स्टिक, वाकर आदि एवं शल्य चिकित्सा हेतु पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जाना है।

उन्होंने बताया कि कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण हेतु दिव्यांगजन अपने साथ एक फोटो, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार, सांसद, विधायक, ग्राम प्रधान) द्वारा निर्गत हो अपने साथ लेकर आना अनिवार्य है। इसी प्रकार शल्य चिकित्सा एवं यूडीआईडी कार्ड बनवाने हेतु दिव्यांग अपना दिव्यांगता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो लेकर शिविर में आयेंगे।

पर्यटन का केन्द्र बनेगा अयोध्या-डा0 नीलकंठ तिवारी

शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक तिथिवार किया जायेगा। दिनांक 22 जून 2021 को विकासखण्ड मवई परिसर, 24 जून विकासखण्ड रूदौली परिसर, 26 जून विकासखण्ड सोहावल परिसर, 29 जून विकासखण्ड अमानीगंज परिसर, 1 जुलाई विकासखण्ड मिल्कीपुर परिसर, 3 जुलाई विकासखण्ड हरिग्टनगंज परिसर, 7 जुलाई विकासखण्ड बीकापुर परिसर, 9 जुलाई विकासखण्ड तारून परिसर, 13 जुलाई विकासखण्ड मया बाजार परिसर, 15 जुलाई विकासखण्ड पूराबाजार परिसर, 16 जुलाई विकासखण्ड मसौधा परिसर व 17 जुलाई तहसील सदर परिसर अयोध्या में आयोजित किया गया है।

उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार सदर उक्त सम्बंधित तिथियों में विकासखण्ड, तहसील सदर का सभागार आरक्षित रखेंगे। सेनेटाइजेशन एवं लाभार्थियों के बैठने की व्यवस्था कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत सुनिश्चित करायेंगे। इसके साथ ही शिविर के आयोजन के पूर्व अपने अपने विकासखण्डों में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिवों के माध्यम से आम जनमानस में व्यापक प्रचार प्रसार करायेंगे।