”पग-पग गांधी रग-रग देश” विचार गोष्ठी को आयोजन  

152


पूज्य बापू एवं शास्त्री जी के विचार सदैव रहेंगें प्रासंगिक,देश की आत्मा गांव में बसती है इसीलिए गांधी जी ने पूरे देश का भ्रमण किया ,चम्पारण जीत से गांधी जी ने लड़ना और जीतना सिखाया, आजादी दिलायी, गांधीवादी सोच से राहुल गांधी जी भाजपा को परास्त करेंगें- अजय कुमार लल्लू


साउथ अफ्रीका में नस्लवाद के जहर के विरूद्ध लड़कर जीतने की क्षमता कांग्रेस के डीएनए में चीन की घुसपैठ पर प्रधानमंत्री ने देश को गुमराह किया और शास्त्री जी ने ईमानदारी पूर्वक देश को भरोसे में लेकर जय जवान जय किसान का नारा दिया – प्रमोद तिवारी  

डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय

लखनऊ । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रदेश मुख्यालय में ‘‘पग-पग गांधी रग-रग देश’’ विचार गोष्ठी को आयोजन।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज कांग्रेसजनों ने उन्हें पूरे प्रदेश के साथ ही प्रदेश मुख्यालय पर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी हजरतगंज में जीपीओ स्थित बापू की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर श्रद्धावनत, कृतज्ञता ज्ञापित की।तत्पश्चात प्रदेश मुख्यालय में आयोजित ‘‘पग-पग गांधी, रग-रग देश’’ विचार गोष्ठी को अजय कुमार लल्लू एवं पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी जी ने सम्बोधित किया। विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अजय कुमार लल्लू जी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी साउथ अफ्रीका से वापस आने के बाद सबसे पहले हिन्दुस्तान की आत्मा गांव में बसती है, इस बात को समझा और वह गांव-गांव गये। लखनऊ के कांग्रेस अधिवेशन में उन्होंनें कांग्रेस को लोगों से जुड़ने की सलाह भी दी थी। इसी कड़ी में गांधी जी पश्चिमी चम्पारण में नील की खेती कर रहे किसानों पर अंग्रेजों के दमन से त्रस्त गांव वालों की मद्द के लिए वहां पहुंचे।

दमन और अत्याचार के खिलाफ सत्याग्रह का प्रथम सफल प्रयोग कर गांधी जी ने अंग्रेजों को अभय कांग्रेस का संदेश दिया था। पूरा देश चम्पारण के सत्याग्रह की सफलता से मुग्ध था और गांधी जी के साथ मिलकर अंग्रेजों को उखाड़ फेंकने के महाअभियान में जुट गया। अन्ंततः एक जुट हिन्दुस्तान ने कभी भी सूरज न अस्त होने वाले साम्राज्य को परास्त कर देश को आजादी दिलायी। आज भी गांधी जी के विचार एवं उनके आंदोलन प्रासंगिक हैं। उन्होंनें शास्त्री जी के जय जवान जय किसान के नारे का जिक्र करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार ने शास्त्री जी का अपमान करते हुए देश के किसान और जवान को आमने-सामने खड़ा कर दिया है। देश में तानाशाह सरकार है, प्रदेश में भी अंहकार ग्रस्त आत्ममुग्ध सरकार है जो अपनी जनता के साथ अंग्रेजों की तरह बर्ताव कर रही है। राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी वाड्रा जी लगातार इन लोगों से लड़ रहें हैं। प्रदेश की जनता इस बात को समझ रही है, 2022 के विधानसभा चुनाव में गांधीवादी विचारों से ओतप्रोत निडर और निर्भीक कांग्रेसजन पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगें। उन्होंनें कहा कि अंग्रेजों से लड़ाई में जो लोग डर रहे थे वह कांग्रेस छोड़कर अंग्रजों से मिल गये थे। आज भी कुछ लोग भाजपा से डरकर और लालच में उधर चले गये है। उस समय भी जीत गांधी जी की हुई थी और अब भी जीत राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी की ही होगी।


पूर्व राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी जी ने कहा कि गांधी जी की विचारधारा से ही आजादी आयी है, उनकी सर्वधर्म प्रार्थना, छुआछूत का विरोध जैसे कार्यक्रमों से एकजुट हिन्दुस्तान के माध्यम से आजादी मिली देश स्वतंत्र हुआ। साउथ अफ्रीका में नस्लवाद के जहर के विरूद्ध लड़कर न्याय दिलाने वाले गांधी जी की विचारधारा कांग्रेसजनों के डीएनए में है जो बेहद ताकतवर है। 1977 में कांग्रेस से लोग नाराज थे और कांग्रेस का विरोध कर रहे थे, लेकिन यह कांग्रेस की ही विचारधारा थी कि 1980 में जनता ने हमें दोबारा सरकार बनाने का आशीर्वाद दिया।  उन्होंनें लद्दाख में चीनी घुसपैठ पर प्रधानमंत्री के मिथ्या भाषण को हास्यासपद बताते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश को गुमराह नहीं किया, उन्होनें सूझबूझ, ईमानदारी और देश के प्रति जबावदेही की भावना प्रदर्शित की।  शास्त्री जी ने सशक्त भारत के निर्माण के लिए जय जवान जय किसान का नारा दिया और देश ने उसे शपथ के रूप में अंगीकार किया। उन्होंनें कांग्रेसजनों का आह्वान करते हुए कहा कि यह लड़ाई गांधी बनाम गोड्से की है। आज गोड्से वाले सत्ता में है और गांधी वाले विपक्ष में है। हम सब की जिम्मेदारी है कि एक बार फिर हम सब को गांधी जी की विचार धारा को विजय दिलानी है। राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी जी देश बचाने के महाअभियान में लगे हुए हैं। भाजपा में प्रधानमंत्री पद के लिए सबको छोड़ दिया जाता है लेकिन कांग्रेस में सोनिया गांधी जी ने प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया और राहुल गांधी जी के लिए प्रधानमंत्री का पद महत्वपूर्ण नहीं है वह चाहते तो पहले ही प्रधानमंत्री बन जाते, यह अंतर है गांधी और गोड्से की विचारधारा में।


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम को पूर्व मंत्री एवं मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी ने गांधी जी के विचारों को कांग्रेस की असली ताकत और उर्जा का स्रोत बताते हुए गांधी जी एवं शास्त्री जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम, शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव अज्जू, शहर कांग्रेस कमेटी दक्षिण के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह डीपी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस विनीत कम्बोज, प्रोफेशनल कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन अनीस अंसारी, प्रशिक्षण एवं संवर्धन समिति के ओंमकार नाथ सिंह, आरजीपीआरएस के चेयरमैन शैलेन्द्र तिवारी बब्लू, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिंह, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान, नरेश बाल्मीकि,सदफ जफर आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वृजेन्द्र कुमार सिंह ने किया।डॉ. उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक एवं कोषाध्यक्ष सतीश अजमानी, प्रदेश महासचिव शिव पाण्डेय, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन पंकज श्रीवास्तव, ओबैदुल्लाह नासिर, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह चौहान, विकास श्रीवास्तव, संजय सिंह, विशाल राजपूत लोधी, आसिफ रिजवीं,अब्बास हैदर, सुश्री सृष्टि कश्यप, अजय चन्द्र चौबे, प्रोटोकाल प्रभारी श्री रमेश मिश्रा, खेलकूद प्रकोष्ठ के चेयरमैन अरशी रजा, आउटरीच के चेयरमैन विक्रम पाण्डेय, आरटीआई के चेयरमैन पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, डॉ. शमशाद आलम, संजय श्रीवास्तव, राजेन्द्र पाण्डेय, सुनील दुबे, गोबिन्द सिंह, आरएस तिवारी, सुशीला शर्मा, शीला मिश्रा, बंदना सिंह आदि उपस्थित रहीं।