मिशन शक्ति 3.0 के अन्तर्गत दिनांक 07.09.2021 को कार्यक्रमों का आयोजन

81


               

प्रथम चरण


       दिनांक 07.09.2021 को मिशन शक्ति 3ण्0 के अन्तर्गत महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु बी0के0टी0 इन्टर कालेज, लखनऊ में अध्ययनरत बालिकाओं के मध्य शिक्षाए सुरक्षा व स्वास्थ्य संबंधी संवेदनशील विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को माहवारी के दिनों में किस प्रकार स्वच्छता रखना चाहिये के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा खुलकर बालिकाओं से बातचीत की गयी जिसमें बालिकाओं द्वारा समस्यायें साझा की गयी एवं उनका समाधान करते हुये योगध्व्यायाम आदि करने हेतु प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में बालिकाओं के रूझान के अनुरूप भविष्य में जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती है उनकी काउन्सलिंग करते हुये  प्रोत्साहित किया गया साथ ही भविष्यध्वर्तमान में यदि बालिकायें किसी हिंसा से ग्रसित हो तो उक्त हिंसा के विरूद्ध आवाज उठायें तथा आवश्यकतानुसार आपातकालीन हेल्पलाइन नं0 पर संपर्क करें।

द्वितीय चरण.

उक्त के साथ ही दिनांक.07-09-2021 को ग्राम पंचायत कंटिगरा काकोरी लखनऊ में  मिशन शक्ति 3.0 अन्तर्गत महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के हेतु स्वावलंबन कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त कैम्प माध्यम से महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की यथा पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमगंला योजना उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनाध्सामान्य तथा बेटी.बचाओं बेटी.पढ़ाओं योजनान्तर्गत विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही उपस्थित पात्र लाभार्थियों का कैम्प में ही आवेदन कराया गया।उक्त कार्यक्रम में विकास सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी लखनऊ  द्वारा कैम्प में उपस्थित महिलाओं की निराश्रित महिला पेंशन से संबंधित समस्याआं यथा बैंकों के समायोजन /ध्आवेदन डुप्लीकेट होने के कारण पेंशन न मिलने की समस्याओं का समाधान इन वन विंडो कैम्प्स द्वारा किया गया।अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी लखनऊ द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित पैम्फलेट आवेदन फार्म आदि का वितरण किया।