जन्माष्टमी पर श्रीमद भागवत कथा का अयोजन

100

जन्माष्टमी के उपलक्ष में ग्राम लोधन पुरवा में किया गया श्री मद भागवत कथा का अयोजन।

पंकज यादव

अयोध्या /रुदौली – हर की तरह इस साल भी जन्माष्टमी के उपलक्ष में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का ग्राम लोधन पुरवा में किया गया आयोजन। सपा नेता कमलेश यादव के द्वारा हर साल जन्माष्टमी के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। कथावाचक एव समाज सुधारक श्री स्वामी रामकरण यादव जी के द्वारा कथा का आरंभ किया जाता है।


कथावाचक श्री स्वामी रामकरण जी बताते हैं कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से जीवन में सुधार होता है ।और अलग जीने की अलग प्रेरणा मिलती है। श्री स्वामी जी बताते हैं कि कथा का आज पांचवा दिन है। स्वामी जी ने ये भी बताया की भगवान मानव को जन्म देने से पहले कहते हैं ।ऐसा कर्म करना जिससे दोबारा जन्म ना लेना पड़े। मानव मुट्ठी बंद करके यह संकल्प दोहराते हुए इस पृथ्वी पर जन्म लेता है। प्रभु भागवत कथा के माध्यम से मानव का यह संकल्प याद दिलाते रहते हैं। भागवत सुनने वालों का भगवान हमेशा कल्याण करते हैं। भागवत ने कहा है जो भगवान को प्रिय हो वही करो, हमेशा भगवान से मिलने का उद्देश्य बना लो, जो प्रभु का मार्ग हो उसे अपना लो, इस संसार में जन्म-मरण से मुक्ति भगवान की कथा ही दिला सकती है।

भगवान की कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। राजा परीक्षित के कारण भागवत कथा पृथ्वी के लोगों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज द्वारा बनाए गए नियम गलत हो सकते हैं किंतु भगवान के नियम ना तो गलत हो सकते हैं और नहीं बदले जा सकते हैं। पूर्व जिला एम एल सी लीलावती कुशवाहा, सपा के वरिष्ठ नेता डॉ पुष्कर यादव, सपा नेता राम नरेश गुप्ता, सपा नेता कमलेश यादव , शिव कुमार यादव,राकेश यादव ,अमरेश यादव, अवधेश यादव ,अखिलेश यादव, क्षेत्रवासी ग्रामवासी रहे उपस्थित ।