कोविड हेल्थ सेन्टर में आक्सीजन पाईप प्लान्ट का उद्घाटन

81

महिला मैनर्टिक्टहास्पिटल/डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेन्टर में आक्सीजन पाईप प्लान्ट का उद्घाटन करते -सासंद पंकज चौधरी

सुनील कुमार पाण्डेय

महाराजगज। जिला चिकित्सालय के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कोरोना महामारी उपचार हेतु ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन मा0सांसद पंकज चौधरी द्वारा किया गया । कोविड महामारी के नियंत्रण में नगर पालिका परिषद महाराजगज के द्वारा तीन सौ बीस एल पी एम ऑक्सिजन जेनरेटर प्लांट का सांसद मा0 पंकज चौधरी द्वारा जनप्रतिनिधि पनियरा विधायक व प्राकलन समिति सभापति मा0 ज्ञानेंद्र सिंह, फरेंदा विधायक मा0बजरंग बहादुर सिंह, सदर विधायक मा0 जयमंगल कन्नौजीया, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल की मौजूदगी में फीता काट कर उद्घाटन किया।

सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि कोविड महामारी के आकस्मिक आ जाने के कारण आम जन में संक्रमण की स्थिति विकट हो गई जिससे जन जीवन को बचाने में प्रशासन सहित जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा ऑक्सिजन के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी ,गोरखपुर से जन प्रतिनिधि और प्रशासन द्वारा ऑक्सिजन की उपलब्धता कराई गई, जिससे मरीजो के उपचार में आसानी हुई और जाने भी बचाई गई।आज हम नगर पालिका परिषद की अहम भूमिका से ऑक्सिजन जनरेटर प्लांट का स्थापना किया गया ।

जिससे आने वाले समय मे मरीजो के उपचार हेतु उपयोग में लाया जाएगा।इसके लिए जिला प्रशासन सहित नगर पालिका परिषद को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि जिला महिला चिकित्सालय में ऑक्सिजन प्लांट की स्थापना से अब हमारे क्षेत्र के लोगो को काफी सुविधा मिलेगी। कोविड के तीसरे लहर से भी निबटने में आसानी होगी, उन्होने कहा कि अभी कोरोना खत्म नही हुआ है हमे सावधान रहना होगा। मास्क, सामाजिक दूरी का पालन करे, तभी हम स्वस्थ रह सकते है।

जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा इस प्लांट की स्थापना में जनप्रतिनिधि ,नगर पालिका को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पूर्व में हमने ऑक्सिजन हेतु बहुत लड़ाई लड़नी पड़ी है आज जनप्रतिनिधि के सहयोगात्मक रवैये के कारण ऑक्सिजन प्लांट की स्थापना की गई । इस प्रकार और सी एच सी हास्पिटलों में भी आक्सिजन प्लान्ट लगाने की योजना है।जिससे आज हम खुली सब्सिएन्ट हो गए,अब हमें ऑक्सिजन के लिए भटकना नही होगा।

जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी की प्लान्ट की स्थापना में अहम भूमिका हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल,ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट साई तेजा सिलम, अपर उप जिलाधिकारी/ प्रशासनिक अधिकारी अविनाश कुमार,सी0एम0ओ0डा0ए0के0श्रीवास्तव,सी एम एस0डा0ऐ 0के0राय,अपर सीएमओ आई0ए0अन्सारी,डा0ए0वी0त्रिपाठी,सहित भारी संख्या में नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।