धान खरीद का रजिस्ट्रेशन पूर्वान्ह 10 से 2 बजे तक होगा

85

विपणन केन्द्रों पर धान खरीद का रजिस्ट्रेशन पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 2 बजे तक होगा,केन्द्र प्रभारी विपणन केन्द्रों पर धान खरीद हेतु कृषकों के रजिस्ट्रेशन का कार्य करायें।

प्रतापगढ़। जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत जनपद में मात्र 1900 पंजीकरण हुये है। जनपद में धान खरीद 01 नवम्बर 2021 से प्रारम्भ होना है। कम रजिस्ट्रेशन होने व सत्यापन में विलम्ब होने के कारण कृषकों को अपना धान विक्रय करने में असुविधा होती है। उन्होने बताया है कि जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि खाद्य विभाग के सभी विपणन केन्द्रों पर धान खरीद के रजिस्ट्रेशन हेतु पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक कार्यशील रहेगें एवं कृषकों के रजिस्ट्रेशन का कार्य करायेगें।


जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कृषकों से कहा है कि रजिस्ट्रेशन के समय कृषक अपना आधार कार्ड, विक्रय करने वाले सदस्य का आधार कार्ड, भूजोत सम्बन्धी अभिलेख, सत्यापित खतौनी एवं आधार से लिंक मोबाइल नम्बर द्वारा रजिस्ट्रेशन करा सकते है। कृषक भाई विक्रय मूल्य के भुगतान हेतु बैंक खाते को आधार से लिंक कराया जायेगा। रजिस्ट्रेशन के समय आधार लिंक मोबाइल (ओ0टी0पी0 हेतु) आधार कार्ड संख्या एवं खतौनी विवरण लेकर जायेगेंं। प्रत्येक केन्द्र प्रभारी कृषकों का रजिस्ट्रेशन करने हेतु गतवर्षो में केन्द्र पर धान/गेहूॅ विक्रेता कृषक से मोबाईल पर सम्पर्क स्थापित करेगें। सम्बन्धित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी से सम्पर्क कर पोर्टल पर सत्यापन कार्य समय से पूर्ण कराया जायेगा।