नेता जी को पद्म विभूषण सम्मान

133
नेता जी को पद्म विभूषण सम्मान
नेता जी को पद्म विभूषण सम्मान

नेता जी को पद्म विभूषण सम्मान

सपा संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री & रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत उनके राजनीतिक व सामाजिक योगदान को बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। उन्हें केंद्र सरकार पद्म विभूषण सम्मान देने जा रही है। यह सम्मान उनके 15 वर्ष की आयु से लेकर पूरी उम्र सामाजिक न्याय के खातिर किए गए संघर्ष के लिए मिलने जा रहा है। राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण जैसे दिग्गज समाजवादी नेताओं के साथ काम करने वाले मुलायम सिंह यादव ने सांप्रदायिकता के खिलाफ जंग में एक लकीर खींची थी।

नेता जी मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्मविभूषण सम्मान मिलने पर उनके गांव सैफई में खुशी की लहर है। पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने इस सम्मान पर खुशी जताते हुए कहा कि वे इसके हकदार थे। उन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा में बिता दिया। मुलायम सिंह के भतीजे व जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि नेता जी को सम्मान मिलना परिवार के लिए गौरव की बात है।सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि नेताजी को भारत रत्न मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें – गणतंत्र दिवस पर विशिष्ट सेवा और वीरता पुरस्कार


सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। मरणोपरांत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान को उन्होंने अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव भारत रत्न के योग्य थे, लेकिन पद्म विभूषण देकर उनका मजाक बनाया। यह भाजपा की घटिया सोच को दर्शाती है।

मैनपुरी से सपा सांसद और नेताजी की बहू डिंपल यादव ने भी उन्हें भारत रत्न देने की मांग की। इटावा में गणतंत्र दिवस के मौके पर सैफई के पत्रकारों से बातचीत में नेता जी को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा कि नेताजी को पद्म विभूषण मिलना अच्छी बात है, लेकिन यह उपाधि उन्हें बहुत पहले ही मिल जानी चाहिए थी। ‘मैं समझती हूं नेताजी का जो कद था, उस लाज से उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। मैं भारत सरकार से मांग करती हूं कि नेताजी को भारत रत्न दिया जाए।

74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य सूचना मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश श्री शिशिर जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया,इस अवसर पर सूचना विभाग से संबंधित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
आज विधानभवन पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर कैमरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बच्चे के साथ बेहद सुंदर तस्वीर हुई क़ैद।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण किया । इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।प्रोफेसर रामगोपाल यादव झंडारोहण कार्यक्रम में मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने इटावा कॉपरेटिव बैंक पर किया ध्वजारोहण। देश एवं प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंतपंचमी की दी बधाई। शिवपाल सिंह नेताजी मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिलने पर बोले ” नेताजी ने देश प्रदेश के किसानों नौजवानों की आवाज को बुलंद करने का काम किया है इसलिए यह सम्मान मिला है। क्या नेताजी को आगे भारत रत्न भी मिलना चाहिए…? इस पर बोले शिवपाल कहां ” बिल्कुल मिलना चाहिए जिस तरह उन्होंने देश के जवानों नौजवानों के लिए काम किया है मिलना चाहिए,अखिलेश के भोंपू कहे जाने पर शिवपाल ने कहां ” बड़बोले है केशव अभी आए थे मैनपुरी उप चुनाव में जसवंत नगर की जनता ने जवाब दे दिया है आगे हम बताएंगे कैसे चुनाव लड़ा जाता है। वही आज अपने जन्मदिन लत शिवपाल ने कार्यकर्ताओं को बधाई और आशीर्वाद दिया।

नेता जी को पद्म विभूषण सम्मान