सरयू के संरक्षण व प्रकृति को हरा-भरा रखना की चित्रकला प्रतियोगिता

179

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जिला गंगा समिति, अयोध्या द्वारा सरयू जागृति अभियान सम्पन्न कराया जाना है। जन-जागरूकता कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समस्त विद्यालयों में कक्षा-9 से कक्षा-12 तक छात्रों/छात्राओं को सरयू की साफ-सफाई, उसके संरक्षण, जलीय जीवों तथा प्रवासी पक्षियों के प्रति जागरुक करने एवं उनके संरक्षण के उद्देश्य से सरयू जागृति अभियान थीम के अन्र्तगत दिनांक 25 जुलाई से 27 जुलाई तक चित्रकला प्रतियोगिता कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रतियोगिता सम्पन्न होने के पश्चात प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों की सूची दिनांक 27 जुलाई को अपरान्ह 5 बजे तक प्रभागीय वनाधिकारी, वन प्रभाग अयोध्या को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सरयू के संरक्षण व प्रकृति को हरा-भरा रखना अपने आस-पास व सरयू तट के किनारे स्थित घाटों पर साफ-सफाई रखना, सरयू में वास करने वाले जलीय जीवों तथा प्रवासी पक्षियों के प्रति जागरुक करना एवं उनका संरक्षण, सिंगल यूस्ड प्लास्टिक से प्रकृति को होने वाले नुकसान, जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरुक करना तथा सरयू की पौराणिक विशेषता के बारे में जागरुक करना है। समस्त विद्यालयों (कक्षा-9 से 12 तक) में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट छात्रों/छात्राओं को पुरुस्कार के रुप में निम्न प्रकार पुरुस्कार धनराशि वितरित की जाएगी। प्रथम आने वाले प्रतियोगी को पुरस्कार के रूप में 10 हजार रूपये, द्वितीय प्रतियोगी को 5 हजार रूपये, तृतीय प्रतियोगी को 3 हजार रूपये तथा 05 प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रूपये दिये जायेंगे।

श्रावण मेले का सोमवार 25 जुलाई तथा शिवरात्रि 26 जुलाई को पड़ रहा है इसके बावत जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें नयाघाट, राम की पैड़ी, नागेश्वरनाथ मंदिर क्षेत्र, सरयू घाट आदि जहां पर श्रद्वालु स्नान करते है तथा मंदिर में जलाभिषेक करते है वहां पर साफ सफाई व बेहतर व्यवस्था करने हेतु तैनात मजिस्टेªटो एवं पुलिस अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कांवड़ मेला सम्बंधी तैनात अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अपने पुलिस अधिकारियों सहयोगियों के साथ भ्रमण करने एवं नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये।