पान मसाला कारोबारी बेटे की हत्त्या

93

पान मसाला कारोबारी बेटे की हत्त्या मामले में पुलिस हिरासत में लिए गये ऐमी आलापुर निवासी दो संदिग्ध युवकों की भूमिका को लेकर क्षेत्रवासियो की निगाहें टिकी

रामजन्म यादव

अयोध्या महराजगंज थाना क्षेत्र में कब्र से बरामद पान मसाला कारोबारी के बेटे की लाश मामले में ऐमी आलापुर निवासी दो युवकों को भी पुलिस ने लिया था हिरासत में। पुलिस हिरासत में लिया गया एक युवक सचिवालय में तैनात एक कर्मी का बेटा तथा दूसरा गांव का एक दलित युवक बताया गया है।


अभी इन दोनों युवकों के पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद गांव वाले घटना के बावत कुछ बोलने को तैयार नही है। चूंकि पकड़े गये युवक में से एक का सम्बंध सत्ता से रसूख रखने वाले कुछ सियासी लोगो से हैं। आशंका जताई जा रही है कि लाश को ठिकाने लगाने में स्थान का चयन करने में कही इन्ही लोगो का हाथ तो नही था शामिल।

पुलिस अभी तक पकड़े गये इन लोगो के मामले में मौन है आखिर इसकी वजह कौन है। पुलिस भी फूक फूक कर आगे कदम रख रही है। लाश को ठिकाने लगाने में चार पहिया वाहन का भी प्रयोग किये जाने की आशंका जताई जा रही है। शुभम इस निर्जन जंगल के श्मशान में जिंदा लाया गया था या यहां लाकर वारदात को अंजाम दिया गया था।

आखिर शुभम चौरसिया यहां आया कैसे।उसकी हत्त्या अपराधियो ने कैसे की थी। क्या गला घोंटकर की गई थी।या गला रेतकर की गई थी या फिर गोली मारकर की गई थी। कारण पुलिस भी नही बता पा रही है। क्योकि कब्र से लाश खुदाई के समय आम लोगो को जाने से रोका जा रहा था। घटना में कितने लोग शामिल थे। सामान की खरीददारी करने जाते समय शुभम के पास कितनी नगदी रकम थी। यह सब बातें अभी अनसुलझी पहेली बनी हुई है। अब सबकी निगाहें घटना के खुलासे की ओर टिकी हुई हैं।