पंचायत चुनाव की घोषणा, पुलिस ने कसी कमर

88

पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही पुलिस ने कसी कमर। गांव गांव में लगे होर्डिंग बैनर को हटवाने का कार्य शुरू। आचार संहिता का कड़ाई से होगा पालन : कोतवाल

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां

अयोध्या /भेलसर चुनाव आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की अधिसूचना लागू करते ही पुलिस ने शांति व कुशलता पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिये अभी से कमर कसकर इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसी सन्दर्भ में थाना मवई के कोतवाल विश्वनाथ यादव ने थाने के स्टाफ एवं थाना क्षेत्र के समस्त चौकीदारों के साथ थाना परिसर में एक आवश्यक बैठक आयोजित की।

इस अवसर पर उन्होंने चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिये दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव लड़ने वाले सभी सम्भावित प्रत्याशियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार के लिये लगवाए गये होर्डिंग बैनर को तत्काल हटवाने का कार्य शुरू कर दें तथा संभावित प्रत्याशियों के समर्थकों की जानकारी संकलित कर उनकी सूची बना लें ताकि उनके खिलाफ शांति भंग की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए 107/116 की कार्रवाई समयबद्ध रूप से की जा सके।

उन्होंने कहा कि शस्त्र धारकों के असलहों को जमा कराने की कवायद पहले से ही चल रही है यदि किसी शस्त्र धारक ने अपना असलहा नही जमा किया है तो अविलम्ब अपना असलहा जमा कर दे।उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रत्याशी भारी भीड़ जुटा कर चुनाव प्रचार करते हुए शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

कोतवाल विश्वनाथ यादव ने कहा कि ग्राम चौकीदार पुलिस विभाग के अभिन्न अंग है जो अपने गांव से सम्बन्धित अच्छी जानकारी रखते हैं उन्होंने चौकीदारों को निर्देशित किया कि जहाँ कहीं पर भी अवैध शराब बनती हो और जो लोग इनमें संलिप्त हो वे इसकी जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराएं।साथ ही अवैध शस्त्र बनाने या रखने वाले पर भी नजर रखकर इसकी सूचना पुलिस को दें।उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व होली शबे बरात का त्योहार भी पड़ रहा है होलिका दहन स्थल पर हरे पेड़ की लकड़ी या किसी का छप्पर तथा किसी व्यक्ति की लकड़ी चोरी कर उसमें प्रयोग न होने पावे।गांव के उपद्रवी तथा अराजकतत्वों पर नजर रखने के निर्देश भी कोतवाल ने चौकीदारों को दिये।