कोरोना के नए वेरिएंट से दुनियाभर में दहशत

80

लखनऊ – कोरोना के नए वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका में सामने आने के बाद दुनियाभर के देशों में दहशत है. कई देशों ने यात्रा पर प्रतिबंध की घोषणा की है. इधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसका नाम ओमिक्रोन देते हुए इसके खतरे को लेकर दुनिया को चेताया है. इधर, अमेरिका दवा निर्माता कंपनी मॉर्डना ने शुक्रवार को कहा कि वह नए कोरोना वेरिएंट ओमिक्रोन के खिलाफ बूस्टर शॉट तैयार करेगा.

कोरोना के नए वैरीअंट को लेकर अलर्ट.स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट पर बढ़ाई सख्ती.विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच व स्क्रीनिंग का बढ़ाया जाएगा दायरा.विदेश से आने वाले सभी यात्री 15 दिन स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में रहेंगे.

अमेरिका ने कोविड-19 के वैरिएंट के चलते दक्षिण अफ्रीका और सात अन्य अफ्रीकी देशों के गैर-अमेरिकी नागरिकों की यात्रा पर सोमवार से पाबंदी लगाने का ऐलान किया है.दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर पूरी दुनिया सतर्क हो गई है. कुछ देशों ने दक्षिण अफ्रीका से यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. कनाडा ने भी घोषणा की कि उसने उन विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है जिन्होंने पिछले 14 दिन में अफ्रीका के दक्षिणी भाग की यात्रा की है.सरकार के मंत्रियों ने यह भी कहा कि पिछले 14 दिन में अफ्रीका के दक्षिणी भाग की यात्रा करने वाले सभी कनाडाई नागरिकों की जांच भी अनिवार्य होगी.पिछले 14 दिन में कनाडा आने वाले लोगों को भी पृथक-वास में रहने और कोविड संक्रमण की जांच कराने को कहा गया है.

न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक, मॉडर्ना ने कहा कि यह कंपनी की उन तीन रणनीतियों में शामिल है, जो वे नए खतरों से निपटने के लिए कर रही है, जिसमें मौजूदा वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाना भी शामिल है. मॉडर्ना के सीईओ स्टीफन बैंसेल ने कहा- कई दिनों से कोरोना के म्यूटेट कर बना नया वेरिएंट ओमिक्रोन चिंता का कारण बना हुआ है. इस वैरिएंट के खिलाफ हम अपनी रणनीतिक को जल्द से जल्द अंजाम देने में लगे हुए हैं.