आंशिक कोवूड संक्रमित आश्रय केंद्र का शुभारंभ

81


लखनऊ – मलिहाबाद, सामाजिक सेवाओं में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हुए समाज के प्रति आने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवा भारती के तत्वाधान में गोपेश्वर गौशाला मे आंशिक कोरोना संक्रमित आश्रय केंद्र का शुभारंभ एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार उप जिलाधिकारी अजय कुमार राय डॉक्टर इंदु लता,एसएन पांडेय द्वारा किया गया।इस अवसर पर उमेश त्रिपाठी असिस्टेंट डायरेक्टर शिक्षा विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह काकोरी अभिषेक खंड कारवां मलिहाबाद प्रवीण जिला सेवा प्रमुख त्रिभुवन व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता,शैलेंद्र पांडे,राघवेंद्र सिंह खंड गौ सेवा प्रमुख आनंद साहू,सोनू सिंह मित्र जीवन बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर के डायरेक्टर पंकज गुप्ता,भारत रक्षा दल के डायरेक्टर शिवनरेश सिंह उपस्थित रहे आश्रय केंद्र के प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया यहां पर उन परिवारों को प्राथमिकता के तहत रखा जा रहा है जिनका छोटा परिवार है घर पर कोई मददगार नहीं है और वह आंशिक रूप से संक्रमित है तो उनको यहां पर आइसोलेट किया जाएगा।साथ गौशाला परिवार द्वारा भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी प्रांत गौ संवर्धन एवं प्रबंधक गौशाला उमाकांत गुप्ता ने बताया मलिहाबाद तहसील के अंतर्गत जो भी ऐसे संक्रमित परिवार है उनको यहाँ पर सुबह योग के साथ ही संतुलित और पौस्टिक आहार के प्रबंध करने के साथ ही सीएचसी टीम के दिशा निर्देश में गौशाला परिवार संक्रमितों की सेवा करेगा।