पर्वतीय महासभा ने रक्षामंत्री सम्मुख रखी सामूहिक मांग

86

भारतीय पर्वतीय महासभा द्वारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आगामी विधानसभा के चुनाव में पर्वतीय लोगों को भी प्रतिनिधित्व दिए जाने संबंधित तथा लखनऊ के पर्वतीय की विभिन्न समस्याओं के लिए एक ज्ञापन दिया गया इस ज्ञापन में भारतीय पर्वतीय महासभा ने कहा कि आजादी के बाद से ही पर्वतीय समाज निस्वार्थ भाव व पूर्ण लगन से सामाजिक और सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में सहायक रहा है भारतीय पर्वतीय महासभा राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर होते हुए समाज और सरकारों के प्रति सदैव वफादार और समाज के हित में कार्य करती रही है प्राय यह देखा गया है कि दशकों से अनभिज्ञता के कारण कोई उचित मांग यह सामान नहीं रख पाया है आज के समय में पर्वतीय समाज को जागरूक करते हुए महासभा आपके समक्ष निम्न चार सामूहिक मांग रखना चाहती है यह मांग निम्न हैl

  1. मकर सक्रांति , 14 जनवरी क्योंकि उत्तरायणी पीहू लोहड़ी पोंगल सप्त क्रांति के रूप में पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास से मनाई जाती है ,इसलिए महासभा यह चाहती है कि उत्तरायणी पर्वत के लोगों का प्रमुख त्योहार है आता इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार 1 दिन का सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करें l
  2. लखनऊ में गोमती तट पर स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्मृति उपवन को पर्वतीय समाज के होने वाले विविध कार्यक्रमों के लिए आरक्षित रखा जाए तथा कोई भी कार्यक्रम के आयोजन पर प्रदेश सरकार द्वारा उनको पूर्व सहयोग दिया जाए एवं इस स्थल को पर्वतीय समाज को पूर्ण रूप से आवंटित कर उस वाटिका भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की विशाल प्रतिमा भी लगाई जाए l
  3. लखनऊ शहर में लगभग 50 वर्षों से तेलीबाग कुर्मांचल नगर कल्याणपुर महानगर व पंतनगर कुल 5 स्थानों पर भव्य रामलीला मंचन का आयोजन किया जाता है यह कार अपनी संस्कृति बौद्ध धर्म को आगे बढ़ाने के रूप में किया जाता है हमारी नई पीढ़ी भी इन रामलीला आयोजनों से सत्य मार्ग में चलने की प्रेरणा लेती है अच्छा अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश सरकार इन रामलीला संस्थाओं को भवन व लीला स्थल के जीर्णोद्धार के लिए रूपये पाँच लाख लाख अनुदान के रूप में दे l

हमारी सबसे प्रमुख मांग यह है कि लखनऊ शहर में जहां हम लगभग 5 लाख पर्वतीय निवास कर रहे हैं और प्रदेश की उन्नति में सहयोगी भी हैं लेकिन प्रदेश में योग प्रतिनिधियों को राजनैतिक प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए जिससे कि अन्य समाज की भांति पर्वतीय समाज में प्रगति के पथ पर अगर्षित हो सके lहम अपनी उक्त मांगों को अन्य माध्यम से भी उत्तर प्रदेश सरकार के मध्य प्रस्तुत कर रहे हैं अतः आपसे अनुरोध है कि आपके द्वारा भी प्रदेश सरकार को हमारे मांगों के लिए कार्य करने के लिए अनुरोध किया जाए जिससे जब हमारा प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट करें तो अधिक प्रोत्साहित महसूस करेंl प्रतिनिधिमंडल में महासभा के मुख संयोजक ललित मोहन जोशी, संयोजक कैलाश उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हुकुम सिंह बिष्ट महासचिव अनुपम भंडारी , सुषमा खर्कवाल ,मुख्य सलाहकार पान सिंह भंडारी, दीपा भट्ट, नरेंद्र फर्त्याल आदि लोग शामिल थे l