बीमारी से बाद में गर्मी और गंदगी से मर जाएंगे मरीज

81

रोहित गुप्ता

योगी सरकार जहां एक तरफ वादे पर वादे कर रही है तो वहीं उन वादों को पलीता लगाने में पीछे नहीं हट रहे अधिकारी।बीमारी से बाद में गर्मी और गंदगी से पहले मर जाएंगे मरीज।

ताजा मामला लखनऊ के डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल का है जहां आइसोलेशन वार्ड में मरीजों का बद से बदतर हो रहा हाल।मरीज अपनी बीमारी से तो परेशान है ही लेकिन उसके साथ रुकने वाले तीमारदार भी दिख रहे परेशान।

आइसोलेशन वार्ड के बाथरूम से लेकर वार्ड के अंदर का प्लास्टर छूट के गिर रहा तो वहां लगे पंखे व ए.सी. सिर्फ नाम के लिए लगाए गए है।34 डिग्री तापमान में जहां कूलर काम नही करता है वहां सिर्फ 15 बेड के वार्ड में 6 पंखे चल रहे है वो भी सिर्फ नाम के लिए।

सिविल अस्पताल के मैनेजर से लेकर टेक्नीशियन तक फ़ोन उठाना तो दूर देखने तक नही आते।जानकारी के मुताबिक अभी कुछ दिन पहले मैनेजर बदले गए है लेकिन नए मैनेजर अभी चार्ज लेने से कतरा रहे हैं।