उमस और गर्मी से लोग रहेंगे परेशान

86

अभी पांच दिन उमस और गर्मी से लोग रहेंगे परेशान, 27 से मानसून पकड़ेगा रफ्तार।

अजय सिंह

लखनऊ। आने वाले पांच दिन तक यूपी में गर्मी और उमस से लोग परेशान रहेंगे। गुरुवार को राज्य में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन अब मूसलाधार बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 27 से 29 जून के बीच मानसून पूरी रफ्तार के साथ यूपी में आने के आसार है।मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ी इलाकों में अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार न के बराबर हैं। हां, तीन शहरों जैसे कानपुर, लखनऊ, मेरठ में थोड़ी बहुत बूंदाबांदी की संभावना है।

बुधवार को जहां मेरठ और बिजनौर में सबसे कम 35.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं, आगरा, झांसी, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ और गोरखपुर में पारा 39 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा। प्रयागराज में सबसे ज्यादा पारा 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को लखनऊ में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। फिलहाल यहां बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। उमस और गर्मी से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।