निशुल्क जांच और दवाई पाकर खिले चेहरे

89

लखनऊ – मलिहाबाद मैनकाइंड हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज के तत्वाधान में शनिवार को दुलार मऊ गांव में निशुल्क बहुविशेषता चिकित्सा एवं शिक्षा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन डॉक्टर काशिफ,डॉ अममेश मोहन,डॉक्टर हबीब,डॉक्टर जावेद और शाजिया वाहिद की उपस्थिति में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने किया शिविर में क्षेत्र के कई गांवो से असहाय बुजुर्गों सहित 100 से ज्यादा जरूरतमंद मरीजों ने पहुंचकर जांच करवा कर निशुल्क दवाई प्राप्त की।

शिविर में सर्दी,बुखार,मलेरिया,टाइफाइड सहित बीपी,शुगर टेस्ट सहित अन्य जांचे की गई साथ ही डॉक्टरों ने लोगो को बदल रहे मौसम में सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया। मेडिकल कैंप का शुभारंभ पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस सिराज वली खां,रफत फातिमा और मेराज वली खान ने किया।फ़्री मेडिकल कैम्प के आयोजक मेराज वली खां ने बताया क्षेत्र के गरीब,असहाय और जरूरत मंद लोगो के लिए इस तरह के फ्री मेडिकल कैम्प क्रमवार पूरे क्षेत्र में आयोजित किये जायेंगे।इस मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री जीशान वली खां ग्राम प्रधान नसीम बेग सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।