सांप्रदायिक ताकतों से दूर रहने की अपील-लोग पार्टी

82
एसएन सिंह

लखनऊ लोग पार्टी ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा ने विकास के मोर्चे पर उपलब्धि की कमी के कारण अब 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए सांप्रदायिक एजेंडे का सहारा लिया है। पार्टी ने कहा कि जातिवादी और सांप्रदायिक ताकतें समाज में दरार पैदा करने की कोशिश कर रही हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से सांप्रदायिक संगठन मथुरा और काशी जैसे विवादास्पद मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रहे हैं, वह लोगों को गुमराह करने के उनके गेम प्लान का संकेत है। प्रवक्ता ने कहा कि शांतिपूर्ण लोग इन संगठनों की गतिविधियों से थक चुके हैं और इसके बजाय क्षेत्र में विकास कार्य चाहते हैं लेकिन उनका ध्यान भटकाने के लिए हताशापूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि लोग पार्टी इन मुद्दों का सौहार्दपूर्ण कानूनी समाधान चाहती है। लोगों से सतर्क रहने का आह्वान करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इन ताकतों के झांसे में नहीं आना चाहिए जिन्होंने वर्षों से केवल अपने निहित स्वार्थ की पूर्ति की है। प्रवक्ता ने लोगों से जातिवादी राजनीतिक ताकतों से दूर रहने की भी अपील की है, जिन्होंने देश को आपदा के कगार पर धकेल दिया है। प्रवक्ता ने चिंता व्यक्त की कि जब दुनिया भर में तेजी से विकास हो रहा है, भारतीय राष्ट्र एक दूसरे के खिलाफ नफरत और कटुता से भरी समस्याओं के दलदल में फंस गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि इन ताकतों द्वारा चुनाव से पहले राजनीतिक आख्यानों को बदलने के लिए जानबूझकर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आर्थिक मोर्चे पर सरकार की पूरी तरह से विफलता को कालीन के नीचे धकेल दिया जा सके। हालांकि, प्रवक्ता ने कहा कि लोग काफी सतर्क हैं और इस तरह की साजिश से दूर नहीं हो सकते। प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे समय में जब देश व्यापक सामाजिक-आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा है, जिसमें भारी भ्रष्टाचार और कुप्रशासन पूरी व्यवस्था पर अपना कब्जा जमाए हुए है, गरीब लोगों को निहित स्वार्थों की सेवा के लिए सांप्रदायिक घृणा और जातिगत संघर्ष से तंग किया जा रहा है। राजनीतिक दलों के हित।