लखनऊ में भयावह होती कोरोना की तस्वीर

118

लखनऊ। कोरोना को लेकर लखनऊ की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। राजधानी की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के 50 से अधिक डॉक्टर संक्रमित हैं। बलरामपुर हॉस्पिटल के मुखिया को पीजीआई में एडमिट होने के लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ी है।अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों के लिए बेड नहीं हैं। जिस किसी को अब भी कोरोना को लेकर कोई शक हो तो वो लखनऊ आ कर शमशान घाट की हालत देख सकता है। लाशों का अंबार लगा है। कृमिनेशन के लिए 24-24 घंटे की वेटिंग है। नए शमशान घाट बनाये जा रहे हैं।आज पूरे यूपी में 12 हज़ार से अधिक केस हैं इसमें एक तिहाई संक्रमित लखनऊ के हैं।बेहद सतर्कता की ज़रूरत है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के रेकॉर्ड 12787 नए मामले सामने आए हैं। वहीं महामारी के चलते 48 लोगों की मौत भी हो गई। अब तक 9085 ने तोड़ा दम,एक्टिव केस 58801,लखनऊ में हालात बेक़ाबू सारे रिकॉर्ड टूटे। पिछले 24 घण्टे में 4059 कोरोना पॉज़िटिव मिले, 23 की मौत, अब तक 1301 की मौत
प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी कोरोना रफ़्तार तेज़।शनिवार को आए कोरोना के मामलों में सबसे अधिक संख्या राजधानी लखनऊ से सामने आई। यहां एक दिन में रेकॉर्ड 4059 नए केस सामने आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 23 लोगों ने दम तोड़ दिया।

लखनऊ दो शाखाओं के सील होने और संस्‍थापक पर मुकदमे के बावजूद सिटी मांटेसरी स्‍कूल प्रबंधन को अपने रसूख का इतना गुमान है कि वह दादागिरी पर उतर आया है। स्‍कूल को बंद करने के लिए जिलाधिकारी का आदेश होने के बावजूद सीएमएस की गोमती नगर विस्‍तार शाखा में बच्‍चों के प्रवेश के लिए इंटरव्‍यू हो रहे हैं। नन्‍हें बच्‍चे अपने माता पिता के साथ स्‍कूल आ रहे हैं और रोकने वाला कोई भी नहीं है।

योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर में बढ़ते कोरोना के मामलों पर लगाम लगाने के लिए सीएम ने सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने का आदेश दिया। इसके साथ ही उन्‍होंने आला अधिकारियों को सर्तकता बरतने में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन संग ऑफिसों में अलग-अलग शिफ्ट में काम कराने के आदेश दिए हैं।

 सहारा समूह के अध्यक्ष सुब्रत रॉय सहारा कोविड-19 वायरस से संक्रमित हो गए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच रॉय ने सभी से सुरक्षित रहने और अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखने की अपील की है। सुब्रत रॉय, जो सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता और अध्यक्ष हैं, कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

लखनऊ सिविल अस्पताल के डॉक्टर के पिता की मौत।ध्वस्त सिस्टम की भेंट चढ़ गया बीमार पिता।डॉक्टर अपने पिता को न दिलवा सका इलाज।समय पर बेड न मिलने से चली गई जान।सिविल के हृदय रोग विशेषज्ञ के पिता की मौत।इलाज के दौरान डॉक्टर हुए थे कोरोना पॉजिटिव।उनकी वजह से घर के 4 लोग हो गए संक्रमित।कोविड सेंटर में फोन के वावजूद नहीं मिली मदद।एम्बुलेंस,ऑक्सीजन समय से नहीं मिलने से मौत।लोकबन्धु अस्पताल में नहीं मिला बेड,ऑक्सीजन।आईसीयू में बेड, ऑक्सीजन न मिलने से मौत।दाह संस्कार में भी कई घण्टे करना पड़ा इंतजार।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्होंने जांच करवाई जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वो अपनी जांच करवा लें।

कोरोना का कहर जारी……
केजीएमयू के 100 डॉक्टर, कर्मी कोरोना पॉजिटिव।12 अप्रैल से KGMU की ओपीडी बंद की जाएगी।बेहद जरूरी विभाग की ही ओपीडी रहेगी शुरू।100 से ज्यादा डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ संक्रमित।अधिकांश ले चुके वैक्सीन की डोज।हालांकि KGMU की इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेगी।
सीएमएस एसएन संखवार ने लिया फैसला।

लखनऊ में 4059 नए केस, 23 की मौत …
शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के रेकॉर्ड 4059 नए केस सामने आए हैं। इसके चलते राजधानी में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 102963 हो गई। वहीं राजधानी में महामारी के चलते 23 लोगों की मौत भी हो गई। इससे कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1301 हो गई।