गोपेश्वर गौशाला द्वारा सैकड़ो पेड़ों का वृक्षारोपण

100

लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस पर गोपेश्वर गौशाला द्वारा सैकड़ो पेड़ों का रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने का संदेश दिया साथ ही समाज के लोगो से पेड़ लगाने की अपील की।गौशाला में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति आम जन मानस में जागरूकता लाते हुए राजनीतिक चेतना जागृत करना और आम जनता को प्रेरित करना है।इस अवसर पर शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि जल,वायु,भूमि इन तीनों से संबंधित कारक तथा मानव, पौधों,सूक्ष्म जीव,अन्य जीवित पदार्थ आदि पर्यावरण के अंतर्गत आते हैं।

नमामि गंगे परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, 46 में से 21 परियोजनाएं पूर्ण-मुख्य सचिव

पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने के लिए गौशाला परिवार द्वारा शनिवार को सैकड़ो वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर उमाकांत गुप्ता ने प्रांत गोपालन गौ संवर्धन प्रमुख अवध प्रांत के द्वारा उपस्थित सभी लोगों से निवेदन किया गया एक व्यक्ति एक वृक्ष का संकल्प लेकर वृक्ष को लगाएं तथा सृष्टि की रक्षा के लिए हमें जल जंगल जमीन जानवर आदि का संरक्षण और रक्षा करनी होगी। इनके बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं आज पर्यावरण इतना दूषित हो चुका है।

भूमि कुपोषित हो जा रही है हमने इतना जहर पृथ्वी में पॉलिथीन आदि के माध्यम से भर दिया है हमारे द्वारा हथियारों के परीक्षण के माध्यम से करोड़ों मेट्रिक टन बारूद समुद्र में डाल दिया गया।अंतरिक्ष में उपग्रह भेजकर पूरे अंतरिक्ष के वातावरण को दूषित कर ओजोन परत को नुकसान पहुंचाया गया।आज सारे विश्व को यह संकल्प लेना होगा हम विकास की होड़ में यदि इसी तरह प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करते रहे तो निश्चय ही हम विनाश की ओर अग्रसर होंगे।इसलिए प्रकृति का सम्मान कर वृक्षारोपण पर ध्यान दे।इस अवसर पर अभिषेक गुप्ता,पंकज गुप्ता योग गुरु मुनींद्र भरत, सहित दर्जनों युवाओं ने प्रतिभाग किया साथ ही अधिकाधिक वृक्षारोपण और रोपित वृक्षो के पालन की शपथ ली।