रेस्पिरेटरी मेडिसिन के शोध छात्र की “पर्यावरण एवं तम्बाकू” पर लिखी कविता नेशनल समिट में चयनित

89

लखनऊ । सेेकेण्ड नेशनल समिट वर्ल्ड नो टोबैको डे- 2022 (डब्लू.एन.टी.डी.-2022) में हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के पीएचडी छात्र अनुज कुमार पाण्डेय द्वारा लिखित कविता का चयन हुआ है। यह आयोजन इन्टरनेशनल यूनियन अंगेस्ट ट्युबरकुलोसिस एण्ड लंग डिजीस साउथ ईस्ट एशिया ऑफिस नई दिल्ली के सहयोग से ई-रिसर्च सेन्टर फार टोेबैको कन्ट्रोल, डिपार्टमेन्ट ऑफ कम्यूनिटी मेडिसिन एण्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, पीजीआईएमईआर चन्डीगढ़ द्वारा आयोजित की गयी थी। इस समिट में वर्ल्ड नो टोबैको डे की थीम ’’तम्बाकू पर्यावरण के लिए खतरा’’ पर कविता, स्लोगन, निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें अनुज कुमार पाण्डेय की कविता ’’पर्यावरण एवं तम्बाकू’’ को चयनित किया गया।


केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सूर्यकान्त ने बताया कि अनुज कुमार पाण्डेय का ट्यूबरकुलोसिस के ऊपर लिखा हुआ स्लोगन पूर्व में टी.बी. की राष्ट्रीय कांफ्रेंस में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर चुका है। अनुज कुमार पाण्डेय रेस्पिरेटरी मेडिसिन के एडिशनल प्रोफेसर डा. अजय कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य कर रहे है। विभागाध्यक्ष डा. सूर्यकन्त तथा समस्त चिकित्सकों, जूनियर डाक्टरों ने अनुज को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।