पुलिस और पत्रकारों ने खेली होली

149
पुलिस और पत्रकारों ने खेली होली
पुलिस और पत्रकारों ने खेली होली

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने एसएसपी, एसपी ग्रामीण, सीओ सिटी को किया सम्मानित। इटावा में पुलिस और पत्रकारों ने जमकर होली खेली, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी बधाई।

सुघर सिंह

इटावा। इटावा में पुलिस की होली के मौके पर पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। इस अवसर पर इटावा एसएसपी संजय कुमार, एसपी ग्रामीण सत्य पाल सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने सम्मानित किया। पुलिस लाइन में पुलिस की होली की शुरुआत शाम 5 बजे हुई। जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय,एसएसपी संजय कुमार, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, सीओ चकरनगर राकेश वशिष्ठ, सीओ जसवंतनगर अतुल प्रधान, सीओ सैफई नागेंद्र कुमार चौबे के साथ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने जमकर होली खेली।

READ MORE-अवैध कॉलोनियों को लेकर सरकार सख्त

पुलिस और पत्रकारों ने खेली होली

जिले में अच्छी पुलिसिंग के लिए एसएसपी इटावा संजय कुमार, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, को इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया के प्रदेश प्रभारी सुघर सिंह, कानपुर मंडल उपाध्यक्ष राजीव यादव, जिला संयोजक राम नरेश पोरवाल, जिला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रताप भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष करुणानिधि, जिला सचिव अनिल कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष बसरेहर प्रेम किशोर, अवनीश कुमार, नरेंद्र कुमार, गोविंद कुमार पाल, जिला संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह, अजय कुमार, जिला सचिव विशाल भदौरिया, जिला सचिव विपिन कुमार सिंह, आदि ने पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया और जमकर होली खेली।

पुलिस अधिकारी होली गीतों पर जमकर थिरके जिलाधिकारी व एसएसपी ने सभी को बधाई दी सभी पुलिसकर्मी व पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।एसएसपी इटावा संजय कुमार ने कहा पुलिस आम जनता की होली को अच्छा बनाने के लिए अपने होली की कुर्बानी कर देते हैं। आम जनमानस की होली को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के बाद अगले दिन परंपरा अनुसार पुलिस की होली खेली जाती है उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।