पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी करते तीन को गिफ्तार कर भेजा जेल

85

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या। भेलसर। कोतवाली रूदौली पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी करते तीन आरोपियों को गिफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी शैलेष कुमार पाण्डेय के निर्देश पर व रूदौली कोतवाल कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा के कुशल निर्देशन में पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध सख्ती के साथ अभियान चला रही है।

इसी क्रम में शनिवार को भेलसर चौकी प्रभारी संतोष कुमार उपाध्याय अपने हमराहियों का0 संदीप कुमार व कुलदीप सिंह के साथ क्षेत्र में भर्मण करहे थे उसी समय कुछ संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी की रौशनी को देखते ही भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम ने कूढा सादात गांव के निकट बड़ा तालाब के किनारे गुमटी के पास से दबोच लिया और सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि कूढासादात गांव तालाब के निकट गुमटी का ताला तोड़कर चोरी किया है।

पुलिस द्दारा तलाशी लेने पर उनके पास से एक अदद आला नकब व चोरी के 222 रूपये बरामद हुए।पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध चोरी करने के जुर्म रूदौली कोतवाली में मुअसं, 274/2021 धारा 379/411/427 IPC का अभियोग पंजीकृत किया किया गया है।चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विनय वर्मा पुत्र उदयराज वर्मा निवासी माझामानपुर थाना गौरव।अमितकुमार वर्मा पूत त्रिभवन प्रसाद निवासी हलुवा बाजार थाना गौरव जिला बस्ती व पंकज वर्मा पुत्र पवन वर्मा निवासी हलुवा बाजार थाना गौरव जिला बस्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।