अलग अलग क्षेत्रों से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

107

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने दो को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।

भेलसर(अयोध्या)- रुदौली कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा पुलिस टीम के साथ अपराधियों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चला रहे थी।तभी मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी अवैध शस्त्र लेकर कहीं जा रहा है।सूचना मिलते ही कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा ने तत्काल उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव,कांस्टेबल पंकज यादव,अरुण कुमार,हेड कांस्टेबल आनन्द यादव व अशोक यादव की एक टीम मुखबिर के बताए हुए स्थान इसरौलिया मजरे फ़िरोज़ पुर मख्दूमी निवासी अभियुक्त दिनेश पुत्र नन्कू को हिन्दू पुरवा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व दो अदद कारतूस 12 बोर बरामद किया। रूदौली कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 165/21 की धारा 3/25आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

वही दूसरी घटना पटरंगा थाना क्षेत्र की है जहां पटरंगा थाना की हाइवे चौकी प्रभारी को चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी कहीं जाने के लिए एक स्थान पर खड़ा है। सूचना मिलते ही प्रभारी चौकी हाइवे जितेंद्र यादव,उपनिरीक्षक विजय यादव,कांस्टेबल सिंद्धान्त आर्या,राजेश,रामकिशुन यादव,आशीष कुमार व मोनीष अली ने टीम के साथ मुखबिर के बताए हुए स्थान नगरा के पास शातिर अभियुक्त को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपी मोहम्मद मोबीन पुत्र छुट्टन निवासी नगरा थाना पटरंगा के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 78/21की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।